हरिद्वार। लघु व्यापारियों ने बुधवार को स्वाभिमान रैली निकालकर नगर आयुक्त के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। मुख्य सचिव के नाम संबोधित ज्ञापन में मांग की गई कि नगरीय फेरी नीति नियमावली की समीक्षा बैठक शासन स्तर पर आयोजित कर इसमें लघु व्यापारियों के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि नगरीय फेरी नीति नियमावली के अनुसार शहरी क्षेत्र के विकास के लिए फेरी समितियों का गठन सभी नगर निगम में किया जा चुका है। लेकिन समय पर फेरी समिति के निर्णय धरातल पर नहीं उतरते हैं। इस कारण लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। रैली में पूनम माखन, कामिनी मिश्रा, पार्वती देवी, पुष्पा दास, सीमा देवी, सुनीता चौहान, मंजू पाल, मीरा देवी, संगीता, मनोज मंडल, राजकुमार एंथनी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Check Also
चमोली में 6 सौ काश्तकार मत्स्य पालन कर मजबूत कर रहे अपनी आजीविका
चमोली(आरएनएस)। जिले में 6 सौ से अधिक काश्तकार मत्स्य पालन के जरिये अपनी आजीविका को …