विकासनगर। अपरान्ह करीब पांच बजे बारह से पंद्रह बाइक सवार युवक अचानक विकासनगर बाजार में पेट्रोल पंप के सामने पहुंच गए। जहां उन्होंने बाइकों से स्टंट करना शुरू कर दिया। बाइकों की आवाज सुनकर बाजार में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। लोग दहशत के मारे इधर-उधर भागने लगे। तभी कुछ स्थानीय व्यापारियों और लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने उन युवकों से पूछा क्यों ऐसा स्टंट कर रहे हो तो वे उन्हें ही धमकाने लगे। जिस पर लोगों ने बाइकों से स्टंट कर रहे युवकों की बीच बाजार में धुनाई कर दी। करीब पांच बजे बारह से पंद्रह युवक बाइक लेकर विकासनगर बाजार में धमके। शनिवार को साप्ताहिक बंदी के चलते बाजार में भीड़भाड़ कम थी। देखते ही देखते पेट्रोल पंप के पास युवकों ने बाइकों से स्टंट शुरू कर दिया। बाइकों से निकलने वाली तेज आवाजों को सुनकर लोगों में अफरा तफरी मच गई। बाजार में पैदल व दुपहिया वाहनों पर चल रहे लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। बाइकों की आवाज से पूरा बाजार थर्रा उठा। बाजार में कुछ ही देर में भीड़ जमा होनी शुरू हो गई। भारी जमघट होते ही लोग स्टंट कर रहे युवाओं पर टूट पडे। लोगों ने उनकी धुनाई करनी शुरू कर दी। लोगों ने उनकी जमकर पिटाई की। तभी चीता पुलिस सहित पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए। मौके पर पुलिस ने भीड़ को तितर वितर कर युवकों को वहां से भगाया। जिसके बाद सभी युवक बाइकों को लेकर कालसी की ओर निकल गए, लेकिन थोड़ी देर बाद वापस बाजार मे आकर फिर स्टंट करने लगे। जिस पर स्थानीय लोगों की भीड़ फिर जमा हो गई। दोनों पक्षों में फिर से बहस होने लगी। लोगों ने फिर उन युवकों की पिटाई शुरू कर दी।। पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कर बाइक सवार युवकों को वहां से वापस लौटाया। इस सबंध में कोतवाल संजय कुमार का कहना है कि मामले को शांत कर दोनों पक्षों को समझाने के बाद बाइक सवार युवक वापस चले गए।