Tuesday , December 3 2024

उत्तराखंड : पष्टा स्कूल में एक माह से पानी की किल्लत

 

विकासनगर,30,10,2021,Hamari Choupal

 

ब्लॉक क्षेत्र के दूरस्थ राजकीय जूनियर हाईस्कूल पष्टा में छात्रों को एक माह से पीने का पानी नहीं मिल रहा है। एक माह पूर्व हुई अतिवृष्टि से विद्यालय की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। अब शिक्षकों के सामने एक नवंबर से मध्याह्न भोजन योजना का संचालन शुरू करने की चुनौती खड़ी हो गई है।

एक माह पूर्व बिन्हार क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से हुए नुकसान का खामियाजा जूहा स्कूल पष्टा में अध्ययनरत 50 बच्चे और शिक्षक अभी तक भुगत रहे हैं। बच्चों को पीने का पानी घर से लाना पड़ रहा है। पानी की आपूर्ति ठप होने से शौचालय पर भी ताले लटके हुए हैं। प्रधानाध्यापक एवं जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश नौटियाल ने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों से लेकर जल संस्थान के अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतनिधियों को कई बार लिखित सूचना दी गई, लेकिन अभी तक किसी भी स्तर पर कार्रवाई नहीं की गई है। बताया कि एक नवंबर से विद्यालयों में एमडीएम का संचालन शुरू करने के आदेश जारी किए गए हैं, लेकिन पानी के अभाव में बच्चों के लिए भोजन पकाना बड़ी चुनौती है।
बताया कि बस्ती से दूर जंगल में स्थित विद्यालय के करीब तीन किमी के दायरे में पेयजल का कोई अन्य स्रोत नहीं है। उन्होंने जल संस्थान से जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। उधर, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता केसी पैन्यूली ने बताया कि संबंधित एसडीओ को क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन की मरम्मत के निर्देश दे दिए गए हैं।

About admin

Check Also

शिक्षा विभाग में तैनात होंगे 599 और अतिथि शिक्षकः डॉ. धन सिंह रावत

देहरादून, 03 दिसम्बर 2024 विद्यालयी शिक्षा विभाग में शीघ्र ही प्रवक्ता संवर्ग में 599 और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *