30,10,2021,Hamari Choupal
देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महालेखाकार का एक दल भौतिक निरीक्षण को पहुंचा है। दल बारीकी से तमाम सुविधाओं एवं संस्थागत व्यवस्थाओं को देख रहा है। अस्पताल में अव्यवस्थाओं की पोल खुल रही है।
शुक्रवार एवं शनिवार को एमएस डा. केसी पंत, डिप्टी एमएस डा. एनएस खत्री ने टीम को विभिन्न विभागों का दौरा कराया। एआरटी सेंटर कक्ष के बहुत छोटा होने, अल्ट्रासाउंड जांच के लिए मरीजों को लंबा इंतजार करने और लगभग दो साल से एमआरआई मशीन न होने समेत विभिन्न दिक्कतों को लेकर ऑडिट टीम ने अपने निरीक्षण रिपोर्ट में दर्ज किया है। खून की जांच को लेकर, अल्ट्रासाउंड जांच के लिए मरीजों को लंबा इंतजार करने, नये ओपीडी भवन में पार्किंग की व्यवस्था बदहाल होने को लेकर, पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे न लगे होने नए, नये ओपीडी भवन से अस्पताल के पुराने भवन तक जाने ने मरीजों व स्टाफ को होने वाली असुविधा, पुल निर्माण समेत महिला विंग में गर्भवतियों के लिए बेड की कमी, समय पर अल्ट्रासाउंड न हो पाने और साफ-सफाई जैसी दिक्कतें प्रमुखता से दर्ज की गई। कई तरह की दवाएं एवं जांचें उपलब्ध न होने पर भी नोटिस किया गया। ऑडिट दल के पहुंचने से डाक्टरों एवं स्टाफ में अफरातफरी का माहौल है। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि अस्पताल में जो कमियां है, उन्हें नोटिस किया जा रहा है। एमएस को निर्देशित किया गया है कि उन्हें सुधारा जाए।