Saturday , November 23 2024
Breaking News
With her hand on her baby, the mid adult pregnant woman watches as an unrecognizable medical professional gives her the COVID-19 vaccine.

चमोली : चमोली में 143 बच्चे और 31 गर्भवती का नहीं हुआ टीकाकरण

चमोली। सात अगस्त से शुरू होने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जनपद में सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया है। सर्वे में शून्य से पांच साल तक के 144 बच्चे और 33 गर्भवती महिलाओं को चिह्नित किया गया है जो टीकाकरण से वंचित है। इनके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 19 विशेष टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एमएस खाती ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई) के अंतर्गत 0-5 वर्ष आयु वर्ग के उन बच्चों और गर्भवती महिलाओं को खुराक दी जानी है, जो किसी कारण टीकाकरण से वंचित रह गए हैं। बताया कि मिशन इंद्रधनुष के प्रथम चरण के सफल आयोजन हेतु घर-घर सर्वे कराया गया है। सर्वे में जोशीमठ ब्लाक में शून्य, दशोली ब्लॉक में 5 बच्चे एवं दो गर्भवती महिलाएं, नंदानगर ब्लाक में 46 एवं 15 गर्भवती महिलाएं, पोखरी ब्लॉक में 4 बच्चे, गैरसैंण ब्लॉक 6 बच्चे एवं 2 गर्भवती महिलाएं, कर्णप्रयाग ब्लॉक में 48 बच्चे एवं 8 गर्भवती महिलाएं, नारायणबगड़ ब्लॉक शून्य, थराली ब्लॉक शून्य, देवाल ब्लॉक में 35 बच्चे एवं 6 गर्भवती महिलाएं का टीकाकरण नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि सात अगस्त से शुरू होने वाले इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत दशोली ब्लाक में 1, नंदा नगर में 6, कर्णप्रयाग में 3, पोखरी में 1, गैरसैंण 2, देवाल 6 विशेष टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दशोली ब्लाक में बसंत विहार, नंदानगर में सितेल, पेरी, घेरि, सुतोल, कनोल, प्राणमति, पोखरी ब्लाक में सिवाई, गैरसैण ब्लॉक में कुनिगाड, कंडारी खोड, कर्णप्रयाग ब्लॉक में पुडियानी, नौटी, बैनोली तथा देवाल बलॉक में तोरती, सौरीगाड़, खेता, मेलखेत, बेरा धार, हरमल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत एमआर, पीसीबी वैक्सीन और आईपीवी की तीसरी डोज के कवरेज में सुधार पर भी ध्यान दिया जा रहा है। टीकाकरण हेतु चिह्नित परिवारों को टीकाकरण का महत्व समझाते हुए एएनएम, आशा कार्यकर्ता व अन्य चिकित्सा अधिकारियों के माध्यम से संवेदीकृत किया जा रहा है। समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को यू-विन के माध्यम से पंजीकरण व टीकाकरण सत्रों के आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया है।

About admin

Check Also

कभी देखा है नीले रंग का केला, गजब है इसका स्वाद, जबरदस्त हैं फायदे

पीला केला तो हम सभी ने देखा है लेकिन क्या आपने कभी नीला केला देखा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *