Sunday , November 24 2024
Breaking News

काशीपुर : शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर हमला,  महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार

काशीपुर। कच्ची शराब बेचने की सूचना पर ग्राम बरवाला पहुंची थाना पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने पर बवाल हो गया। आरोपी के परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए पुलिस से अभद्रता और धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू कर दी। गिरफ्तार आरोपी को छुड़ाने का भी प्रयास परिजन करने लगे। हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिस कर्मी की वर्दी भी फाड़ दी। सूचना पर थाने से पहुंची अतिरिक्त पुलिस फोर्स ने महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही 9 अन्य लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार केलाखेड़ा थाना पुलिस को बीते गुरूवार की देर रात सूचना मिली कि ग्राम बरवाला में अवैध शराब की बिक्री हो रही है। सूचना पर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने छह लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ कश्मीर सिंह पुत्र मान सिंह को गिरफ्तार कर लिया। कश्मीर सिंह को जब पुलिस थाने ले जाने लगी, तो वहां मौजूद उसके परिजनों ने पुलिस का विरोध करना शुरू कर दिया। परिजनों ने हंगामा करते हुए पुलिस के कब्जे से कश्मीर सिंह को छुड़ाने का प्रयास भी किया। साथ ही पुलिस से धक्कामुक्की भी की। मारपीट में आरक्षी दिनेश धपोला की वर्दी फट गई तथा नेमप्लेट भी टूट गई। पुलिस टीम ने इसकी सूचना तत्काल थाना केलाखेड़ा थाने को दी। सूचना के बाद उप निरीक्षक गणेश पांडेय अतिरिक्त फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस फोर्स को आते देख हमलावर फरार हो गये। पुलिस ने मौके से कश्मीर सिंह पुत्र मान सिंह, जसविन्दर कौर पुत्री कश्मीर सिंह व रक्षपाल सिंह पुत्र बूटा सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इनके अलावा सनरूप कौर, सुरेंद्र सिंह, जसनदीप सिंह, सतपाल सिंह, सोनू तथा सुरेंद्र के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

शराब तस्करी के आरोपी पकड़ने गई पुलिस पर हमले का प्रयास हुआ, साथ आरेापी तस्कर को छुड़ाने की कोशिश भी की गई थी। केलाखेड़ा पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों को भी जल्द पकड़ा जाएगा।   -भूपेंद्र सिंह भंडारी, सीओ बाजपुर।

About admin

Check Also

क्या लगातार पानी पीने से कंट्रोल में रहता है ब्लड प्रेशर? इतना होता है फायदा

दिनभर की भागदौड़ और काम के चक्कर में हम सही तरह अपना ख्याल नहीं रख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *