स्वस्थ जीवन जीने के लिए पर्याप्त और क्वालिटी स्लीप लेना जरूरी है.
अक्सर विशेषज्ञ 7 से 8 घंटे की नींद लेने की सलाह देते हैं. इससे कम सोने
पर आपको कई तरह की बीमारी हो सकती है.लेकिन क्या आपको मालूम है कि ज्यादा
देर सोने से भी आपके शरीर को कई सारे नुकसान हो सकते हैं. जी हां अगर आप
भी 8 घंटे से ज्यादा सोते हैं तो आपको इससे सेहत को होने वाले नुकसान को
समझ लेना चाहिए.
ज्यादा सोने पर होने वाले नुकसान
1.जरूरत से ज्यादा सोने से व्यक्ति डिप्रेशन का शिकार हो सकता है.
पीएलओएस के रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादा सोना डिप्रेशन का कारण बन सकता है.
जब आप ज्यादा सोते हैं तो इससे सुस्ती बनी रहती है काम में मन नहीं लगता.
एकाग्रता में कमी आती है और ऐसे आप डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं.
2.जरूरत से ज्यादा नींद लेने से दिल की बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है.
अमेरिकन एकेडमी ऑफ स्लीप मेडिसिन में छपी रिपोर्ट की माने तो जो लोग 9 से
11 घंटे की नींद लेते हैं उनमें दिल के रोग होने की संभावना 30 से 38
फसदी तक बढ़ जाती है.
3.ज्यादा देर सोने से आप फिजिकल इन एक्टिव हो जाते हैं. इस वजह से आप वेट
गेन कर सकते हैं. आपको मोटापा के साथ पाचन संबंधित समस्याएं भी हो सकती
है. एक स्टडी के मुताबिक जो लोग हर रात 9 या 10 घंटे सोते थे, उन्हें 8
घंटे की नींद लेने वालों की तुलना में 6 साल की अवधि में मोटे होने की
संभावना 21 फ़ीसदी तक अधिक होती है.
4.कुछ लोग छुट्टियों में लंबे वक्त तक सो जाते हैं. उन्हें सिर दर्द की
समस्या हो सकती है. जब आप ज्यादा देर तक सोते हैं तो सेरोटोनिन काफी अधिक
स्राव हो जाता है. ऐसे में मस्तिष्क में कुछ न्यूरोट्रांसमीटर पर इसका
प्रभाव पड़ने लगता है.
5.लंबे वक्त तक सोने से आपको पीठ दर्द की समस्या या शरीर में दर्द की
समस्या हो सकती है. क्योंकि जब आप फिजिकल इन एक्टिव होते हैं तो आपके
शरीर में ब्लड सरकुलेशन सही नहीं होता है. इस वजह से पीठ दर्द या बदन
दर्द की परेशानी हो सकती है. सही ब्लड सर्कुलेशन के लिए एक्सरसाइज करना
काफी जरूरी है.