Thursday , November 21 2024

क्या आप भी टॉवल से दबाकर पिंपल्स फोड़ते हैं, तो जान लीजिए ऐसा करने से बढ़ सकते हैं कौन से 5 स्किन प्रॉब्लम्स

चेहरे पर मुहांसे या पिंपल निकलने से खूबसूरती छीन सी जाती है. कई लोग फेस पर छोटे-छोटे दाने देख परेशान हो जाते हैं. ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए वे तौलिए या किसी कपड़े की मदद से पिंपल्स को फोडक़र उसका भरा पस निकालने लगते हैं. इससे चेहरे पर निकले पिंपल्स और सूजन कम तो हो जाते हैं लेकिन साइड इफेक्ट्स खतरनाक हो सकता है. आइए जानते हैं पिंपल फोडऩे के क्या-क्या नुकसान हैं…

टॉवेल से पिंपल दबाकर फोडऩे के 6 साइड इफेक्ट्स

1. हम जिस टॉवेल का यूज बाथरूम में करते हैं, उसमें काफी बैक्टीरिया हो सकते हैं. जब इनसे पिंपल को फोड़ा या दबाया जाता है तो बैक्टीरिया स्किन के अंदर चले जाते हैं. जिससे इंफेक्शन फैल सकता है. कई रिसर्च में भी बॉथरूम के टॉवेल में बैक्टीरिया होने की बात कही गई है.

2. टॉवेल का कपड़ा हार्ड या मोटा होने पर अगर उनसे पिंपल्स फोड़े जाते हैं, तो स्किन पर रगड़ होती है. इससे स्किन कटने-छिलने या उसमें जलन या इंफेक्शन का रिस्क बढ़ जाता है.
3. पिंपल्स फोडऩे में टॉवेल का ज्यादा इस्तेमाल  स्किन ड्राईनेस को बढ़ावा दे कता है. इससे पिंपल की समस्याएं और भी ज्यादा गंभीर हो सकती हैं. मतलब फायदा कम और नुकसान बहुत ज्यादा हो सकता है.
4. जब हम पिंपल को दबाते हैं तो हाथों और नाखूनों में भी बैक्टीरिया होते हैं, जो ट्रांसफर होकर स्किन में चले जाते हैं और किसी न किसी बड़ी समस्या का कारण बन सकते हैं. इससे स्किन इंफेक्शन हो सकता है.
5. पिंपल या मुंहासों को दबाने के बाद उसके आसपास की स्किन डैमेज हो सकती है. घाव, रैशेज और सूजन की समस्या बढ़ सकती है.
6. जब पिंपल्स को टॉवेल की मदद से फोड़ते हैं तो आसपास की स्किन पोर्स तक बैक्टेरिया और इंफेक्शन  फैलने से नए पिंपल्स या मुंहासे बन सकते हैं.

About admin

Check Also

सर्दियों में टूटने लगे हैं बाल तो इस चीज से करें मालिश, नहीं होगा नुकसान

सर्दियों का मौसम आते ही बालों की समस्याएं बढऩे लगती हैं. बाल टूटने, रूखे और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *