Thursday , November 21 2024

उत्तराखंड क्रांति दल ने 45 वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

देहरादून दिनांक 25-07-2023: उत्तराखंड क्रांति दल ने अपना 45 वाँ स्थापना दिवस पार्टी स्थापना दिवस केंद्रीय कार्यालय 10 कचहरी रोड़ देहरादून में धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी जी ने की। अपने सम्बोधन में ऐरी ने कहाँ कि 45 वर्ष पूर्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक स्व0 डॉ डी डी पंत कि अगुवाही में मसूरी के अनुपम होटल में 25 जुलाई 1979 में हुआ था। राज्य की मांग को लेकर दल का जन्म हुआ। राज्य बड़े संघर्षो के बदौलत मिला हैं। दल के नेताओं का राज्य निर्माण में बड़ी भूमिका रही हैं। दल के 45 वर्ष में राजनैतिक दशा में जो कमजोरी या कमी रही हैं उसमें सुधार लाना होगा। संगठन की मजबूती पर ध्या देकर निकाय एवं पंचायत चुनाओं में मजबूती के साथ कार्य करना अति आवश्यक हैं। आज का दिन संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाय। 84 दिन की भूख हड़ताल के बाद आज के दिन श्री देव सुमन ने देह त्यागी। श्रीदेव सुमन को श्रद्धांजलि दी.

इस अवसर पर दल के संरक्षक दिवाकर भट्ट ने कहाँ कि दल के संघर्षो के इतिहास को आज की पीढ़ी को बताना होगा। राज्य खैरात में नहीं मिला। लम्बे संघर्षो और बलिदान के बदौलत राज्य प्राप्त हुआ हैं। दल के पूर्व अध्यक्ष श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार जी ने कहाँ कि सभी को एक अनुशासित राजनैतिक कार्यकर्ता के रूप में ईमानदारी से कार्य करना होगा। दल के अंदर अराजकता किसी भी तरह से बर्दास्त नहीं किया जायेगा।

दल के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व विधायक पुष्पेंश त्रिपाठी ने युवाओं को आह्वान किया हैं हैं आज के दिन नए संकल्प के राज नए संचार के साथ ठोस राजनैतिक सोच जागृत करनी पड़ेगी। प्रत्येक पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ता को अनुशासित सिपाही की तरह कार्य करने होंगे। जनता से संपर्क कर आगामी चुनाओं की तैयारियां करनी चाहिए।

इस अवसर पर दल के संरक्षक सुरेन्द्र कुकरेती, कार्यकारी अध्यक्ष श्री ए पी जुयाल, सुनील ध्यानी,ललित बिष्ट,बहादुर सिंह रावत, जय प्रकाश उपाध्याय,देवेन्द्र कंडवाल,देवेश्वर भट्ट, राजेंद्र बिष्ट, शांति भट्ट, कोटद्वार से महेन्द्र रावत,पूरण सिंह कठेत,हरिद्वार से सुमित अरोड़ा, लताफट हुसैन, राजनितिन रावत,दिनेश जोशी गणेश काला, बिजेंद्र रावत ने सम्बोधन किया।

कार्यक्रम में प्रताप कुंवर, उत्तम रावत,अशोक नेगी,गिरीश गौस्वामी,विपिन रावत, राजेंद्र प्रधान,प्रवीण रमोला, भोला चमोली, मनोज ममगाई,केंद्रपाल तोपाल,धर्मवीर गुसाईं, धर्म सिंह नेगी,सोमेश बुढ़ाकोटी, अतुल बेंजवाल, मनोज कंडवाल, मनीष रावत,प्रमिला रावत, नैना लखेड़ा, युद्धवीर चौहान, सुन्नी भट्ट, राजेश्वरी रावत, बिमला नौटियाल, उत्तरा पंत bahuguna, शकुंतला रावत, नीलम लखेड़ा, उषा रमोला, पूनम रावत, सरोज कश्यप, प्रेम पढ़ियार, अनूप पंवार, आलम नेगी आदि थे।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *