देहरादून। दून अस्पताल के नए एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल का फार्मासिस्टों ने स्वागत किया। फार्मासिस्टों ने डॉ. अनुराग को बुके भेंट कर उनको बधाई दी। वहीं, फार्मेसी में मरीजों को दवा एवं उपकरण को लेकर कोई दिक्कत नहीं होने देने का वादा किया। एमएस ने उन्हें पूर्व की तरह कार्य करने का आह्वान किया। उधर, प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने एमएस को सभी ओपीडी में ले जाकर परिचय कराया। इस दौरान प्रभारी फार्मेसी अधिकारी मनोज रावत, इंटर्नशिप मास्टर अजय जोशी, नीरू जोशी, सुरेंद्र चौहान, महेंद्र रावत, बबीता भंडारी, अनुजा भट्ट, मनीषा नौटियाल, नवीन चौहान, अमित, संजय, अविनाश, अंजली, कुसुम, शुभम, प्रियंका डंगवाल, प्रदीप मोहन आदि मौजूद रहे।
फार्मासिस्टों ने किया नए एमएस डॉ. अग्रवाल का स्वागत
3