देहरादून। 23 जुलाई। ब्राह्मण समाज महासंघ उत्तराखंड ने धूम,धाम से मनाया अपना चौथा स्थापना दिवस। रविवार को राजपुर रोड स्थित स्वामी रामतीर्थ मिशन आश्रम में ब्राह्मण समाज महासंघ उत्तराखंड ने अपना चौथा स्थापना दिवस ब्राह्मण सम्मेलन संपन्न किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की 14 ब्राह्मण सभाओं के प्रतिनिधि संगठन के रूप में काम कर रहे हैं। महासंघ के कार्यक्रम की अध्यक्षता पं श्री 108 महंत किशन गिरी जी महाराज ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर अखाड़ा परिषद के श्रीश्री 108 महंत रवींद्र पुरी जी महाराज (हरिद्वार) से शिरकत की। वहीं विशेष अतिथि के रुप में निर्वाणी अखाड़ा के श्री श्री महामंडलेश्वर श्री श्री 108 स्वामी आनंद चैतन्य जी महाराज ने सम्मेलन को संबोधित किया। आयोजित सम्मेलन में महासंघ संरक्षक, आचार्य पवन शर्मा, लालचंद शर्मा, संतगण सतपति, महापौर, महासंघ के अध्यक्ष प्रमोद मेहता, महासचिव महासचिव शशि शर्मा, प्रवक्ता प्रचार सचिव राजेंद्र व्यास, संगठन सचिव मनमोहन शर्मा, सचिव उमाशंकर शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Check Also
क्या लगातार पानी पीने से कंट्रोल में रहता है ब्लड प्रेशर? इतना होता है फायदा
दिनभर की भागदौड़ और काम के चक्कर में हम सही तरह अपना ख्याल नहीं रख …