देहरादून,26,10,2021,Hamari Choupal
बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने शहर में बैल गाड़ियों से रैली निकालकर प्रदर्शन किया। यूकेडी ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का जिम्मेदार भाजपा सरकार को ठहराया। जिलाध्यक्ष दीपक रावत के नेतृत्व में मंगलवार को निकाली गई रैली प्रिंस चौक, तहसील चौक, दर्शन लाल चौक, घंटाघर, गांधी पार्क, परेड ग्राउंड होते हुए कचहरी पर समाप्त हुई। इस मौके पर रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि महंगाई एवं बेरोजगारी अपने चरम स्तर पर पहुंच गई है, जिससे जनता परेशान है, लेकिन केंद्र एवं राज्य दोनों सरकारों को महंगाई और बेरोजगारी दूर करने के लिए कोई उपाय नहीं किया है। युवा केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि उक्रांद जनता की मांग और उनके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
पछ,वादून जिलाध्यक्ष गणेश काला, जिलाध्यक्ष संजय डोभाल, केंद्रीय संगठन मंत्री अनिल डोभाल, शिवप्रसाद सेमवाल, किरण रावत, लताफत हुसैन, ललित बिष्ट, किशन सिंह मेहता, प्रताप कुमार सिंह, सुनील ध्यानी, शांति प्रसाद भट्ट, संजय बहुगुणा, राजेश्वरी रावत, शकुंतला रावत, मीनाक्षी घिल्डियाल, विपिन रावत, मीनाक्षी सिंह, मुकेश कुंद्रा, जितेंद्र, कैलाश राणा, विनीत सकलानी, जब्बर सिंह पावेल, प्रीति थपलियाल, सुलोचना, सविता श्रीवास्तव, सीमा रावत, नीलम रावत, अंजू चौहान, मीनू थपलियाल, सुरेश आर्य, देवेंद्र रावत, वरुण शर्मा, प्रवीण रमोला, भूपेंद्र पटवाल, राजेंद्र गोसाईं आदि शामिल रहे।