हरिद्वार। जनहित हस्ताक्षर अभियान समिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का अनुरोध किया है। इसके लिए समिति लोकसभा क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चला रही है। समिति का लक्ष्य 10 लाख लोगों से प्रधानमंत्री के समर्थन में हस्ताक्षर करना है। 10 लाख लोगों के हस्ताक्षर कराने के बाद एक सहस्ताक्षर अनुरोध भी प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा। बुधवार को हरिद्वार प्रेस क्लब में समिति के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता की। समिति के अध्यक्ष कर्ण सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री के हरिद्वार लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने पर हरिद्वार का सर्वांगीण विकास होगा। प्रधानमंत्री के आने से हरिद्वार की विश्व पटल पर पहचान बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि समिति हरिद्वार लोकसभा सीट के मतदाताओं से प्रधानमंत्री के समर्थन में हस्ताक्षर करा रही है। प्रेस वार्ता के दौरान समय सिंह सैनी, सूरज सिंह सैनी, सूबेदार विजेंद्र सिंह, विमल प्रसाद आईआईटी, चमन लाल, योगेंद्र सिंह, ई. इंद्र सिंह सैनी, विजय पाल सिंह, ई. सुरेश चंद सैनी आदि उपस्थित रहे।
Check Also
क्या लगातार पानी पीने से कंट्रोल में रहता है ब्लड प्रेशर? इतना होता है फायदा
दिनभर की भागदौड़ और काम के चक्कर में हम सही तरह अपना ख्याल नहीं रख …