2
रुडकी। यूपी का शिवभक्त मंगलौर कस्बे में लापता हो गया। परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी की शिकायत की है। मंगलौर कोतवाली को गांव सालवा तहसील सरधना जिला मेरठ के सुधीर ने बताया कि कुणाल सोम (13) अपने चाचा संदीप के साथ सोमवार को हरिद्वार में कांवड़ यात्रा में गया था। बुधवार शाम चार बजे के आसपास कुणान गुड़ मंडी के पास से लापता हो गया। परिजनों ने कोतवाली में गुमशुगदी की शिकायत कर कुणाल को ढूंढने की गुहार लगाई है।