अल्मोड़ा। दन्या-सरयू -बेलक पंपिंग योजना बीते तीन सप्ताह से बंद है। पेयजल आपूर्ति ठप होने से 40 ग्राम पंचायतों के दो सौ से अधिक गांवों में पेयजल की जबरदस्त किल्लत हो रही है। धौलादेवी ब्लॉक के अनेक जनप्रतिनिधियों ने पेयजल आपूर्ति शीघ्र सुचारू न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पांच साल पूर्व सरयू नदी से 35 करोड़ से अधिक की लागत से लिफ्ट पेयजल योजना बनाई गई थी। इस योजना से धौलादेवी विकासखंड में 40 ग्राम पंचायतों के दो सौ से अधिक गांवों में पेयजल आपूर्ति होती है। योजना निर्माण के दौरान हुई तकनीकी गड़बड़ी के चलते बरसात में इनटेक वैल से पानी लिफ्ट होना बंद हो जाता है। पिछले 21 दिनों से पानी लिफ्ट न होने से दो सौ से अधिक गांवों में पेयजल के लिए मारामारी मची है। क्षेत्र के अनेक ग्राम प्रधानों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक सप्ताह में आपूर्ति सुचारू न होने पर पेयजल निर्माण निगम के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है। दीपक जोशी अवर अभियंता, पेयजल निर्माण निगम अल्मोड़ा ने बताया कि काफी दिनों से लगातार बारिश होने से सरयू नदी उफान पर है। इनटेक वैल में गाद भर गया है। बरसात के मौसम में स्थानीय गधेरों का पानी इनटेक वैल में डालकर लिफ्ट करने की वैकल्पिक व्यवस्था गतिमान है।
Check Also
विस अध्यक्ष ने की महासू देवता मंदिर हनोल में पूजा अर्चना
विकासनगर(आरएनएस)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने महासू देवता मंदिर हनोल पहुंचकर देवता के दर्शन …