उत्तराखंड में पिछले छह दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते प्रदेश में करीब 449 सड़कें बंद हैं। वहीं, चारधाम यात्रा मार्ग बार बार बाधित हो रहा हैं। लोग रास्तों में फंस रहे हैं। पहाड़ों पर भूस्खलन हो रहा है। वहीं, मैदानी इलाके जलमग्न हो रहे हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से 14 और 15 जुलाई को दो दिन प्रदेशभर में समस्त निजी एवं सरकारी विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्रों में समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अध्यापकों, कर्मचारियों के लिए अवकाश घोषित किया है। ये आदेश उप सचिव एवं ड्यूटी ऑफिसर अजीत सिंह की ओर से जारी किया गया है.