बागेश्वर। चमोली के गोपेश्वर में डॉक्टर के साथ हुई मारपीट के मामले में जिले के चिकित्सकों ने कड़ी आपत्ति जताई है। बुधवार को विरोध में सांकेतिक प्रदर्शन किया। जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
जिला अस्पताल के चिकित्सक बुधवार को अस्पताल परिसर में एकत्र हुए। यहां नारेबाजी के साथ सांकेतिक प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में प्रांतीय चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ. गिरजा शंकर जोशी ने बताया कि गोपेश्वर चमोली में डॉक्टरों के साथ मारपीट की गई। मामले में अभी तक केवल दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो पाई है, जबकि इस घटना में लिप्त कई लोग अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। उन्होंने मामले में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों की अनदेखी की गई तो गुरुवार से जिला अस्पताल की ओपीडी ठप की जाएगी। इस मौके पर सर्जन डॉ. राजीव उपाध्याय, डॉ. रीमा उपाध्याय, डॉ. महिमा सिंह, डॉ. नसीम अहमद, डॉ.डीपी शुक्ला, डॉ. रविंद्र मेर, डॉ. रिचा शर्मा, डॉ. मोनिका पुरी तथा डॉ. कल्पना जोशी आदि मौजूद रहे।