देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने अपने कार्यालय में देश भ्रमण पर निकली एकल महिला साइकिल राइडर आशा मालवीय से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होने आशा मालवीय को शॉल एवं प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देकर हौंसला बढाया। उन्होंने आशा मालवीय की महिला सशक्तीकरण की पहल को सराहते हुए कहा कि उनकी यात्रा महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने का संदेश देती है। डीएम सोनिका ने कहा कि यदि मन में जज्बा हो तो कुछ भी असंभव नही है। उनका यह कार्य बालिकाओं, महिलाओं को अपने-अपने क्षेत्र में आगे बढने के लिए प्रेरित करेगा। मध्यप्रदेश निवासी आशा मालवीय ने गत वर्ष 01 नवम्बर को मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर भोपाल से साइकिल यात्रा प्रारम्भ की थी। वह अभी तक 23 राज्यों में 19,750 किमी तय कर उत्तराखंड पहुंची हैं। वह कुल 28 राज्यों की 25 हजार किमी की साइकिल यात्रा पूरी करके 15 अगस्त दिल्ली में अभियान का समापन करेंगी। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने विभिन्न राज्यों के 17 मुख्यमंत्री, 17 राज्यपाल से मुलाकात की, एक हजार आईएएस, एक हजार आईपीएस अधिकारी, 15 राज्यों के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की है। साथ ही महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण के 300 से अधिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुकी हैं।
Check Also
विस अध्यक्ष ने की महासू देवता मंदिर हनोल में पूजा अर्चना
विकासनगर(आरएनएस)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने महासू देवता मंदिर हनोल पहुंचकर देवता के दर्शन …