Saturday , November 23 2024
Breaking News

देहरादून ; राज्य आंदोलनकारियों का मांगों को लेकर सीएम आवास कूच, प्रदर्शन किया

देहरादून। सयुंक्त राज्य आंदोलनकारी मंच ने सोमवार को दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण बहाल करने और चिन्हिकरण की मांग को लेकर सीएम आवास कूच किया। बहल चौक से नारेबाजी करते हुए आंदोलनकारी सीएम आवास की तरफ आगे बढ़े तो पुलिस ने हाथीबड़कला में बैरीकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया। यहां उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सीएम से वार्ता का बुलावा आने पर आंदोलनकारी दोपहर तीन बजे बैरिकेडिंग से हटे। इस दौरान ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था।

दोपहर करीब बारह बजे राज्य आंदोलनकारी बहल चौक के समीप एकत्रित हुए। यहां वक्ताओं ने मांगें पूरी नहीं होने को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सरकार अपना वायदा पूरा करे। कुछ देर बात सभी हाथों में पोस्टर आदि लेकर सीएम आवास की तरफ आगे बढ़ने लगे। पुलिस ने उन्हें हाथीबड़कला में बैरीकेडिंग लगाकर रोक लिया। यहां आंदोलनकारियों ने नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए।

पुलिस से हुई नोंक-झोंक

राज्यभर से दून पहुंचे आंदोलनकारियों की हाथीबड़कला में रोकने पर पुलिस से नोंकझोंक भी हुई। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कहा कि यदि अब भी आंदोलनकारियों की मांगें पूरी नहीं हुई तो आगे उग्र आंदोलन करेंगे। यहां एसडीएम ने उन्हें सीएम से वार्ता का भरोसा दिया। इसके बाद एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से वार्ता करने के लिए सचिवालय गया। इस दौरान धर्मेंद्र बिष्ट, शिवकुमार कटियार, सरोज कुमारी, मनोज कश्यप, लाखन चिलवाल, हेम पाठक, नवीन नथानी, राजेंद्र प्रसाद खुल्बे, लाल सिंह भंडारी, विनोद अस्वाल, पान सिंह सिजवाली, रईस अहमद, लीला बोरा, धनपाल सिंह, कुंवर सिंह पवार, राजेंद्र बोरा, विजयपाल सिंह राणा, कमल शर्मा, परमानंद कांडपाल, रेनू नेगी, पुरुषोत्तम सेमवाल, सुलोचना भट्ट, प्रमिला रावत, रणजीत सिंह रावत, धर्मानंद भट्ट, वेद प्रकाश शर्मा, विक्रम भंडारी, उर्मिला शर्मा, रामकिशन, जगमोहन सिंह नेगी, मोहन सिंह रावत आदि मौजूद थे।

माकपा ने किया क्षैतिज आरक्षण का समर्थन

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और राष्ट्रीय ‌उत्तराखंड पार्टी ‌ने छूटे हुए राज्य आन्दोलनकारियों के चिन्हिकरण और आंदोलनकारियों को दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का समर्थन किया है। पार्टी के पदाधिकारी और सदस्य राज्य आंदोलनकारियों के साथ भी सीएम आवास कूच में शामिल रहे। इस दौरान राज्य सचिव मंडल के सदस्य सुरेन्द्र सिंह सजवाण, सचिव देहरादून अनन्त आकाश, हरिद्वार ‌के सचिव महेंद्र जखमोला, जनवादी महिला समिति की प्रदेश‌ उपाध्यक्ष इन्दु नौडियाल, जिला उपाध्यक्ष कुसुम नौडियाल, सयुंक्त सचिव अंजलि सेमवाल, सीटू के जिला महामंत्री लेखराज, राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी के प्रदेश ‌अध्यक्ष‌ नवनीत‌ गुसांई आदि मौजूद रहे।

About admin

Check Also

कभी देखा है नीले रंग का केला, गजब है इसका स्वाद, जबरदस्त हैं फायदे

पीला केला तो हम सभी ने देखा है लेकिन क्या आपने कभी नीला केला देखा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *