हल्द्वानी(आरएनएस)। एनसीसी मुख्यालय नैनीताल का सोमवार को एडीजी मेजर जनरल रोहन आनंद ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कैडेटों को दिए जा रहे प्रशिक्षण की भी समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान, कैडेटों ने एडीजी के समक्ष जल, थल और वायु सेना के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। खासकर, कैडेटों ने अपने ड्रोन प्रशिक्षण की प्रदर्शनी लगाई, जिसे देखकर मेजर जनरल आनंद ने प्रसन्नता व्यक्त की। इस निरीक्षण से यह स्पष्ट हुआ कि एनसीसी मुख्यालय में कैडेटों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जो उनकी समग्र क्षमताओं को निखारने में सहायक सिद्ध हो रहा है।
एडीजी मेजर जनरल रोहन आनंद ने किया एनसीसी मुख्यालय का निरीक्षण
2
previous post