नई टिहरी,24,10,2021,Hamari Choupal
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों को लेकर 24वें दिन भी दुर्गा मंदिर परिसर में धरना करवाचौथ के दिन जारी रहा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। रविवार को धरना स्थल पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मानदेय 18 हजार रुपये करने, सीनियरटी के आधार पर मानदेय का निर्धारण किया जाय। वर्ष 2016, 2019 व 2020 में आंदोलन में जाने के चलते काटे गये मानदेय का भुगतान तत्काल करने आदि को सामने रखा।
कहा कि मानदेय बढ़ाने के प्रस्ताव को सरकार कैबिनेट में लाये। कहा कि यदि जल्द मांगों पर गौर नहीं किया गया, तो आंदोलन को तेज किया जायेगा। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन की जिला सचिव पूनम डोभाल, पुष्पा सजवाण, बागेश्वरी उनियाल, अंजनि देवी, अर्चना, कृष्णा, सोनी, प्रियंका, बागेश्वरी उनियाल, कमला, सुनीता, नीतू प्रभा सेमवाल, सावित्री, रेखा, सरस्वती, नफीसा, निधि आदि मौजूद रहे।