विकासनगर। शिमला बाईपास पर बरसाती नाले उफान पर आने से करीब तीन घंटे यातायात ठप रहा। इस बीच सिंहनीवाला में हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस नाले के तेज बहाव में फंस गई। हालांकि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। शिमला बाईपास पर मलूक चंद नाला और धोबी नाला सुबह से ही उफान पर आ गए थे। दोपहर बाद पानी अधिक बढ़ने पर यातायात ठप हो गया। करीब तीन घंटे तक वाहनों की आवाजाही ठप रही। इससे सड़क के दोनों ओर यात्री वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस मार्ग से अधिकतर हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब से आने जाने वाले वाहन चलते हैं। जबकि सिंहनीवाला में हिमाचल प्रदेश की ओर से आ रहा यात्री वाहन रपटे के तेज बहाव में फंस गया। वाहन में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों और एसडीआरएफ की टीम ने मिलकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल दिया। इसके साथ ही उदियाबाग नाला, गौना नदी, शीतला नदी भी उफान पर आ गई हैं।
Check Also
21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न
पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया …