Sunday , November 24 2024
Breaking News

अल्मोड़ा : नगर में रह रहे संदिग्ध बाहरी व्यक्तियों की जांच की मांग

अल्मोड़ा। नगर में फर्जी आईडी और गलत नाम के सहारे रह रहे बाहरी व्यक्तियों की सघन जांच कर ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग नगर व्यापार मंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की। नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील शाह ने बताया कि जिस तरीके से आज प्रदेश में बाहरी व्यक्तियों द्वारा आए दिन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है उसके लिए यह जरूरी है कि इन बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन सही तरीके से किया जाए। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा नगर में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों के सही तरीके से सत्यापन और जांच की मांग को लेकर एक शिष्टमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान नगर में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन और फर्जी तरीके से रहने वाले व्यक्तियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की गई और कहा कि नगर में जो भी व्यक्ति गलत पहचान, गलत नाम से रह रहा है उसको तुरंत नगर से बाहर किया जाए। उन्होंने बताया कि कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा बाहरी लोगों के स्थाई प्रमाण पत्र भी बनाए जा रहे हैं, इसकी जांच कर शीघ्र उन पर कार्यवाही की मांग की है। साथ ही जो भी मकान मालिक बिना सत्यापन बिना आईडी के मकान-दुकान दे रहा है उस पर भी कार्यवाही की जाए। साह ने कहा कि ये वह लोग है जिनका कोई भी स्थाई पता नहीं है, ये व्यक्ति बाहरी राज्य, बाहरी जनपद से हैं और पहचान पत्र में अल्मोड़ा का पता है, ये अगर कोई भी वारदात को अंजाम देते हैं तो इन का पकड़ा जाना नामुकिन है। यहाँ मुलाकात करने वालों में अल्मोड़ा नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, सभासद और नगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अमित साह मोनू, व्यापार मंडल उपसचिव अमन नज्जोन, नरेंद्र बिष्ट, सोनू वर्मा, बलवंत राणा, नीरज बोरा आदि मौजूद थे।

About admin

Check Also

क्या लगातार पानी पीने से कंट्रोल में रहता है ब्लड प्रेशर? इतना होता है फायदा

दिनभर की भागदौड़ और काम के चक्कर में हम सही तरह अपना ख्याल नहीं रख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *