ऋषिकेश। कांवड़ यात्रा में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन नीलकंठ पहुंचे। उन्होंने मेला क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। कांवड़ियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर रामझूला पुल और जानकी सेतु पर आवागमन के लिए वन-वे व्यवस्था लागू करने के लिए भी कहा। गुरुवार को एडीजी ने नीलकंठ बाईपास तिराहा, पैदल मार्ग और बाघखाला में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को परखा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से फीडबैक लेकर लगन और सहनशीलता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। जोन और सेक्टर प्रभारियों की बैठक लेकर उन्हें कांवड़ियों के साथ संयमित व्यवहार करने के लिए कहा। एसएसपी श्वेता चौबे ने एडीजी को नीलकंठ मेला क्षेत्र में निगरानी के लिए लगे सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की जानकारी दी। बताया कि निगरानी के लिए पुलिस ने नीलकंठ और लक्ष्मणझूला थाने में दो कंट्रोल रूम भी बनाए हैं। मौके पर एएसपी शेखर सुयाल, राजन सिंह, सीओ सुनीता वर्मा आदि मौजूद रहे।
Check Also
क्या लगातार पानी पीने से कंट्रोल में रहता है ब्लड प्रेशर? इतना होता है फायदा
दिनभर की भागदौड़ और काम के चक्कर में हम सही तरह अपना ख्याल नहीं रख …