Friday , November 22 2024

देहरादून : आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता

देहरादून दिनांक 04जुलाई 2023, पुलिस उपमहानिरीक्षक ईआरएसएस, सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस ने अवगत कराया है कि जनसामान्य को विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों मे त्वरित सहायता उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से गृह मंत्रालय, भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना इमरजैन्सी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम/ डायल 112 के अन्तर्गत विभिन्न आपातकालीन नम्बर पुलिस सेवा (100), फायर सेवा (101), महिला हेल्प लाईन सेवा (1090) को डायल 112 सेवा में एकीकृत किया गया है।

उक्त डायल 112 सेवा का लाभ जन-जन तक पहुंचाने हेतु इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाना अत्यन्त आवश्यक है जिस उद्देश्य से इसके Video Clip (Link- https://youtu.be/vcrr9TSrK-g ) को Cable TV Network, Multiplex, Cinema Hall इत्यादि में प्रसारित किया जाने के निर्देश दिए गए है।

About admin

Check Also

चमोली में 6 सौ काश्तकार मत्स्य पालन कर मजबूत कर रहे अपनी आजीविका

चमोली(आरएनएस)। जिले में 6 सौ से अधिक काश्तकार मत्स्य पालन के जरिये अपनी आजीविका को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *