Saturday , November 23 2024
Breaking News

देहरादून : ईद पर ये रहेगा ट्रैफिक प्लान,

 

देहरादून। ट्रैफिक पुलिस ने ईद के त्योहार को देखते हुए ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। गुरुवार सुबह सात बजे से नमाज समाप्ति तक शहर में जगह-जगह ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। घंटाघर, बिंदाल तिराहा, किशननगर चौक, बल्लूपुर चौक, कौलागढ़ चौक, टर्नर रोड, सुभाषनगर तिराहा, चंद्रबनी चौक पर पुलिस कर्मियों की तैनाती के साथ ही बैरियर प्वाइंट बनाए गए हैं। साथ ही क्लेमनटाउन ईदगाह में नमाज के दौरान दिल्ली हाईवे ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
बिंदाल ईदगाह के लिए ट्रैफिक प्लान:  बिंदाल ईदगाह में नमाज के दौरान घंटाघर से चकराता रोड की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा। दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए कैंट और बल्लुपूर जाने वाले वाहनों को राजपुर रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा, जो दिलाराम चौक से हाथीबड़कला होते हुए जाएंगे। किशननगर चौक से शहर की तरफ आने वाले यातायात को कैंट और कौलागढ़ होते हुए दिलाराम और बल्लूपुर चौक की तरफ डायवर्ट किया किया जाएगा।
चंद्रबनी से डायवर्ट होगा ट्रैफिक:  क्लेमनटाउन ईदगाह के लिए भी प्लान बनाया गया। यहां सहारनपुर और दिल्ली मार्ग से आने वाले वाहनों को चंद्रबनी मोड़ से वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वाहन जीएमएस रोड शिमला बाईपास की ओर से आईएसबीटी की तरफ जाएंगे। आईएसबीटी से सहारनपुर और दिल्ली मार्ग की ओर जाने वाले वाहनों को टर्नर रोड से थाना क्लेमनटाउन होते हुए वाया सुभाषनगर से दिल्ली और सहारनपुर की ओर भेजा जाएगा।

आशारोड़ी में रुकेंगे भारी वाहन:  भारी वाहन सैल टैक्स और आरटीओ चैक पोस्ट पर सड़क के किनारे रोके जाएंगे। रिस्पना से जाने वाले भारी वाहनों को पुरानी बाईपास चौकी के पास रोका जाएगा। एसपी ट्रैफिक ने सभी वाहन चालकों से प्लान का पालन करने की अपील की है। उन्होंने वाहन चालकों से लिंक मार्गों का उपयोग करने को कहा है।

शहर के प्रमुख ईदगाह में नमाज के दौरान ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। यहां सुबह से ही ट्रैफिक पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात रहेंगे। नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़े न हों, इसलिए पुलिस लगातार गश्त करेगी।  – अक्षय कोंडे, एसपी ट्रैफिक

About admin

Check Also

कभी देखा है नीले रंग का केला, गजब है इसका स्वाद, जबरदस्त हैं फायदे

पीला केला तो हम सभी ने देखा है लेकिन क्या आपने कभी नीला केला देखा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *