Friday , November 22 2024

जी-20 मेहमानों के गंगा आरती कार्यक्रम को लेकर डीआईजी ने किया पुलिस कर्मियों को ब्रीफ

ऋषिकेश। जी-20 सम्मेलन के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप की बैठक के लिए पहुंचे मेहमान बुधवार शाम त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती के लिए पहुंचेंगे। मेहमानों की सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। आयोजन स्थल से लेकर रूट को एक सुपर जोन, दो जोन और 10 सेक्टर में बांटा गया है। डीआईजी और एसपी ग्रामीण की निगरानी में करीब 500 पुलिसकर्मियों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है। मंगलवार को डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने मेहमानों के गंगा आरती कार्यक्रम को लेकर पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया। उन्होंने त्रिवेणी घाट पर आयोजित ब्रीफिंग में पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से अवगत कराया। इंद्रमणि बड़ोनी चौक से दूनमार्ग और फिर नेशनल हाईवे होते हुए त्रिवेणी घाट पर आयोजन स्थल तक आवागमन रूट को क्लीयर रखने के निर्देश दिए। त्रिवेणी घाट पर बगैर आईडी कार्ड के किसी को भी एंट्री नहीं देने के लिए कहा। गलती से किसी भी शख्स के पहुंचने पर उसके साथ संयमित बर्ताव करते हुए हटाने की नसीहत की। कार्यक्रम में उन्होंने मोबाइल का इस्तेमाल न के बराबर करने को कहा। निर्धारित ड्यूटी प्वाइंट पर बुधवार को दिन में तीन बजे तक हर हाल में पहुंचने के निर्देश दिए। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।

डीआईजी ने बताया कि कार्यक्रम शाम साढ़े छह बजे से शुरू होगा, जोकि करीब ढ़ाई घंटे तक चलेगा। इसमें आरती के साथ मेहमानों का रात्रि भोजन भी शामिल है। एसपी ग्रामीण कमलेश उपाध्याय ने कहा कि गलती की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। जरा भी लापरवाही पुलिस की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है। उन्होंने ईमानदारी के साथ कर्तव्य निभाते हुए बेहतर पुलिसिंग का परिचय देने को प्रेरित किया। पुलिस कर्मियों को डीआईजी ने अनुशासन की शपथ भी दिलाई। मौके पर एएसपी राजन सिंह, सीओ संदीप नेगी, सीओ ट्रैफिक अनुज कुमार, प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे, ट्रैफिक इंस्पेक्टर रविकांत सेमवाल आदि मौजूद रहे।

About admin

Check Also

यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी : मुख्यमंत्री

देहरादून(आरएनएस)। चारधाम यात्रा – 2024, के सकुशल सम्पन्न होने के साथ ही प्रदेश सरकार, आगामी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *