22,10,2021,Hamari Choupal
विकासनगर। पांच साल से गायब व्यक्ति का सुराग लगाने में असफल रहने और एक साल पहले बाड़वाला के जंगल में मृत मिले व्यक्ति के हत्यारों के गिरफ्तार नहीं होने से आक्रोशित परिजनों ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय गोर्खा मोर्चा पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सीओ कार्यालय का घेराव किया।
शुक्रवार को सीओ कार्यालय पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेबी कार्की और पीड़ित परिजनों ने कहा कि पिछले साल दिसंबर माह में डुमेट निवासी विजय थापा का शव बाड़वाला के जंगल में उल्टा पड़ा हुआ मिला था। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए कोतवाली विकासनगर में तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताकर मुकदमा दर्ज करने से ही मना कर दिया। जबकि शुरुआती जांच में पता चला था कि मृतक विजय का मोबाइल फोन कालसी में बंद हुआ था और उसका शव बाड़वाला के जंगल में मिला। इसके साथ ही जौनसार बावर के रजाणू-ब्योंद्रा निवासी चांदराम नौटियाल 25 जुलाई 2015 को अपने दो दोस्तों के साथ विकासनगर से निकला था, जिसे अंतिम बार उसी दिन नैनबाग में देखा गया। तब से आज तक उसका पता नहीं चला है। परिजनों ने पुलिस को अपहरण और हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने इसे गुमशुदा का मामला बताते हुए जांच को भटकाने की कोशिश कर दी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने चांदराम के साथ गए उसके दो दोस्तों से भी पूछताछ नहीं की है। कहा कि दोनों की मामलों में पुलिस जानबूझ कर आरोपियों तक नहीं पहुंचना चाहती है। उन्होंने जल्द दोनों की मामलों का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। घेराव करने वालों में दौलत कुंवर, शारदा नौटियाल, पूनम, सचिन, पवन, प्रदीप, पूजा थापा, दिव्यांशु, बलराज थापा, प्रेम कुमार आदि शामिल रहे।