रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई। इस दौरान डॉ. मुखर्जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। जिला मुख्यालय पर विधायक शिव अरोरा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क स्थित डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए। विधायक ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संघर्ष के बाद आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। इस दौरान मेयर रामपाल, जिला महामंत्री अमित नारंग, यशपाल घई, वेद ठुकराल, धीरेश गुप्ता, धीरेंद्र मिश्रा, विनय बत्रा, धर्म सिंह, शाहखान, मयंक कक्कड़, गजेंद्र प्रजापति, विवेक सक्सेना, राधेश शर्मा, सुनील ठुकराल, सुरेश शर्मा, मदन दिवाकर, जगदीश विश्वास, आयुष चिलाना सहित अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं पर मेयर रामपाल सिंह के नेतृत्व में भाजपाइयों ने बूथ संख्या 56 वार्ड संख्या 6 जगतपुरा में डॉ.मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान पार्षद निमित्त शर्मा, मंडल महामंत्री राधेश शर्मा, शंकर विश्वास, दीपक राय, नेमचंद प्रजापति, पप्पू प्रजापति, उषा रानी, हरिश्चंद्र गाईन, मीरा पद सरदार, प्रदीप सरकार, चंदन प्रजापति, श्यामपद मंडल, सुशांत गोलदार, गोपाल रंग, लकीकांत विश्वास, अमूल्य साना, अमूल गोलदार, फुलझड़ी देवी, पूजा मंडल, उषा मंडल आदि रहे
मोदी सरकार ने पूरा किया डॉ. मुखर्जी का सपना :भट्ट
खटीमा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। राणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में अजय भट्ट ने कहा कि डॉ.मुखर्जी के बलिदान को हिन्दुस्तान की जनता कभी भूल नहीं सकती। कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर उनके सपनों को साकार किया। इस दौरान काशपुर जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश जोशी रामू, जिला महामंत्री सतीश गोयल, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु बिष्ट, नगर अध्यक्ष जीवन धामी, राज गौरव सोनकर, महामंत्री मनोज वाधवा, शंकर पलियाल, वरुण अग्रवाल, रमेश चंद जोशी, मोहानी पोखरिया, विमला बिष्ट, अमित पांडेय आदि रहे।
गूलरभोज में भी याद किया
गूलरभोज। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को विधायक अरविंद पांडे के कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर विधायक पांडे ने कहा कि भारत की एकता को आगे बढ़ाने की दिशा में उनके अद्वितीय प्रयासों के लिए प्रत्येक भारतीय उनका ऋणी है।