Friday , November 22 2024

देहरादून : अवैध खनन के खिलाफ रायपुर पुलिस की कार्रवाई  

देहरादून।  राज्‍य में मुख्‍यमंत्री के आदेशों को पुलिस लगातार अमली जामा पहनाने में लगी हुयी है। इसी कड़ी मेंअवैध खनन /ओवर लोड के विरुद्ध रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए  02 बड़े डंपर व 01 ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध खनन /ओवर लोड मे सीज किए।

रायपुर पुलिस द्वारा रायपुर क्षेत्र में लगातार अवैध खनन ,ओवरलोड के विरुद्ध कार्रवाई  की जा रही थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा अवैध खनन ओवरलोड के विरुद्ध कार्यवाही हेतु स्वयं के नेतृत्व में टीम गठित कर मयूर विहार व  रिंग रोड क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया । गठित टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर मयूर विहार क्षेत्र से 02 बड़े डम्फर व रिंग रोड से एक ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन/ओवरलोड मै सीज़ किया गया।

थाना प्रभारी रायुपर कुन्‍द्न राम ने आरएनएस को बताया कि डंपर संख्‍या यूके 07 सीडी 5300 को चालक आकिल पुत्र इरशाद निवासी जबलपुर थाना बुग्गावाला हरिद्वार  ब डंपर यूके 07सीबी 1232 चालक चांद पुत्र जुल्फर निवासी जबलपुर थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार और टैक्‍टर यूके 07सीबी 9075 चालक मोहित यादव पुत्र श्री नरेश निवासी नेहरू ग्राम थाना रायपुर देहरादून को ओवर लोड और अवैध खनन में  पकड़ा गया और सीज की कार्यवाही की गयी। इस कार्रवाई के दौरान  पुलिस टीम में उप निरीक्षक  रमन बिष्ट, कांस्टेबल दिगपाल, कांस्टेबल दीपक, कांस्टेबल प्रेम पवार, कांस्टेबल दिनेश सिंह शामिल थे।

About admin

Check Also

सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था

देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *