Friday , November 22 2024

विकासनगर : क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला “वार्तालाप” का आयोजन  

विकासनगर। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के देहरादून स्थित पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के तत्वाधान में खण्ड विकास कार्यालय, विकासनगर, में क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला “वार्तालाप” का आयोजन किया गया। जिसका विषय ‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 साल’ रखा गया था | कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुन्ना सिंह चौहान ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने जन केंद्रित शासन की दिशा में एक बदलाव देखा है. उन्होंने कहा कि सरकार के 9 साल प्रधानमंत्री के परफॉर्म, रिफार्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर आधारित रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार की ऐसी तमाम योजनाएं हैं जिनसे ग्रामीण और सुदूरवर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोग लाभान्वित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि डिजिटल भुगतान में हम दुनिया में सबसे आगे हैं एवं वर्ष 2027 तक भारत को टॉप इकोनामी बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया. उन्होंने कहा कि बहुत ही जल्द भारत विकसित देशों में शामिल होगा. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पद्मश्री प्रेमचन्द्र शर्मा ने जैविक खेती से जुड़े अनुभव साझा करते हुए इसके लाभ बताये. उन्होंने कहा कि सभी को अपने घर और आस-पास किचन गार्डन अवश्य बनाना चाहिए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर महानिदेशक, पी.आई.बी., देहरादून के विजय कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य ‘जन उपयोगी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाना है. जिसके लिए मीडिया एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की योजनाओं को पीआईबी द्वारा दूर दराज के ग्रामीणों तक मीडिया के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है, जो सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि सीमांत जिले के सुदरवर्ती गांव तक व्यापक प्रचार-प्रसार होने से सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचेगी। उन्होंने पत्रकारों से अच्छी और प्रेरक ख़बरों के अधिक से अधिक प्रचार प्रसार की अपील की. साथ ही उन्होंने न्यू मीडिया के सकारात्मक प्रयोग पर बल दिया.

कार्यशाला में परियोजना निदेशक डीआरडीए विक्रम सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और एनआरएलएम के विषय में बताया. उन्होंने बताया कि देहरादून जिले में कुल 4109 स्वयं सहायता समूह संचालिक हैं. जिनमे हर एक समूह में 10 से 12 सदस्य हैं।कार्यशाला में जिले के दूर-दराज से आए प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रेस प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला में कृषि, स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास एवं अभिकरण, पूर्ति विभाग, पीएमजीएसवाई आदि विभागों ने भारत सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय योजनाओं की जानकारी मीडिया को दी एवं संवाद स्थापित किया गया।

कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग, उद्यान, नगर निगम, उद्योग, कृषि, खाद्य विभाग, सेवा योजन, बाल विकास, समाज कल्याण, पशु पालन विभाग के प्रतिनिधि और प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे।

About admin

Check Also

सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था

देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *