ऋषिकेश। इंदिरानगर में एक नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि उसकी बेटी को संजय गुप्ता निवासी गली नंबर दो, इंदिरानगर, ऋषिकेश गलत इरादे से ले गया। आरोप है कि बेटी के साथ छेड़छाड़ करते हुए जबरदस्ती करने का प्रयास किया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 354ए और पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडेय ने बताया कि आरोपी की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ऋषिकेश : नाबालिग से छेड़छाड़ में मुकदमा
1