Sunday , November 24 2024
Breaking News

विकासनगर : दोपहर में ढाई घंटे की अघोषित बिजली कटौती से लोग रहे बेहाल

विकासनगर। नगर पंचायत क्षेत्र सेलाकुई और आसपास के ग्रामीण इलाकों में रविवार को भरी दुपहरी में ढाई घंटे से अधिक बिजली गुल रही। उमस भरी गर्मी के मौसम में बिजली गुल रहने से पानी की आपूर्ति ठप होने पर लोग बेहाल रहे। दोपहर के समय हुई अघोषित कटौती के कारण लोग बिना बिजली- पानी के परेशान रहे। सेलाकुई और उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों खेरी, राजावाला, भाऊवाला, तेलपुर, जमनपुर, प्रगति विहार, हरिपुर, निगम रोड सहित आसपास के दो दर्जन से अधिक गांवों में दोपहर तीन बजे से लेकर साढ़े पांच बजे तक बिजली की अघोषित कटौती रही। कटौती को लेकर विभाग ने लोगों को कोई सूचना नहीं दी गई थी। करीब 38 डिग्री से अधिक तापमान में उमस भरी गर्मी से जब लोग पहले से बेहाल थे, तब बिजली की अघोषित कटौती ने लोगों की दिक्कतों को और अधिक बढ़ा दिया। बिजली कटौती के चलते क्षेत्र में पानी की आपूर्ति भी बंद रही। ऐसे में लोगों को दोपहर के समय हवा और पानी की समस्या का सामना करना पड़ा। करीब साढ़े पांच बजे बिजली की आपूर्ति सुचारु होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। आये दिन हो रही बिजली कटौती से लोगों में ऊर्जा निगम व सरकार के प्रति आक्रोश बढता जा रहा है। विभाग मरम्मत कार्यों की आड लेकर लगातार क्षेत्र में बिजली की कटौती कर रहा है। जिससे गर्मी के मौसम में लोग बेहाल हैं। ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी सेलाकुई विनीत गुप्ता का कहना है कि झाझरा स्थित पिटकुल के बिजली घर में मरम्मत कार्यों के चलते आपूर्ति बंद रही। बताया कि मरम्मत कार्य के चलते ढाई घंटे बिजली आपूर्ति बंद की गयी थी। शाम साढ़े पांच बजे बिजली आपूर्ति सुचारु कर दी गई।

About admin

Check Also

क्या लगातार पानी पीने से कंट्रोल में रहता है ब्लड प्रेशर? इतना होता है फायदा

दिनभर की भागदौड़ और काम के चक्कर में हम सही तरह अपना ख्याल नहीं रख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *