विकासनगर। हरबर्टपुर चौकी क्षेत्र के एटनबाग में दिनदहाडे बंद मकान के ताले तोड़कर चोर लाखों रुपये के जेवर उड़ा ले गए, लेकिन वारदात के दूसरे दिन भी पुलिस ने मुकदमा तक दर्ज नहीं किया। शनिवार को हरबर्टपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत स्नेह लता निवासी एटनबाग हरबर्टपुर घर में ताले लगाकर दिन में गांव के खेड़े में गईं थीं। जब दोपहर बाद वापस घर लौटी तो घर के सारे ताले टूटे मिले। घर के अंदर देखा तो आलमारी का लॉकर टूटा था और कमरों में सामान बिखरे पड़े मिले। लॉकर में रखे सोने-चांदी के जेवरात गायब थे, जिनमें सोने का हार, कान की बाली और नाक की पिन शामिल है। स्नेहलता की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने रविवार शाम तक मुकदमा दर्ज नहीं किया था। इस मामले में कोतवाल संजय कुमार का कहना है कि हरबर्टपुर चौकी इंचार्ज को निर्देश दिए हैं कि तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों को गिरफ्तार कर किया जाए।
हरबर्टपुर में हाल में हो चुकी है लूट की वारदात
बीते 23 मई को हरबर्टपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पीएनबी के पास बुजुर्ग से बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े पांच लाख रुपये लूट लिए थे। इसमें पुलिस ने खुलासा तो किया, लेकिन लूटकांड में शामिल मुख्य आरोपी को ही पुलिस पकड़ पायी, जबकि दूसरा आरोपी अब भी फरार है। जिसे पकड़ने में पुलिस अब तक नाकाम रहीं है। हरबर्टपुर पुलिस की यही लचर कार्यप्रणाली लोगों पर भारी पड़ रही है।