विकासनगर। पछुवादून, जौनसार बावर में गुलदार अभी भी आतंक का पर्याय बना हुआ है। गुरुवार रात को चकराता तहसील के एक पशुपालक की 09 बकरियों को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। पीड़ित पशुपालक ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। तहसील क्षेत्र अंतर्गत बिजनु गांव निवासी केसर कुंवर ने बताया की वह पशुओं को चरा कर रात को छानी में बंद कर घर चला गया था। सुबह दुबारा छानी पहुंचने नौ बकरियां बाड़े में मृत मिली, जबकि पांच बकरियां गायब थीं। उसने बताया कि गुरुवार रात को गुलदार ने हमला कर नौ बकरियों को मार दिया, जिनमें से पांच को अपना निवाला बना चुका है। कहा कि पशुपालन ही उसका मुख्य व्यवसाय है। उसके पास कुल नौ बकरियां ही थीं, जिनके एक साथ मरने से बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। प्रभावित पशुपालक ने वन विभाग और प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। उधर, डीएफओ कल्याणी नेगी ने बताया कि नाडा रेंज की टीम को बिजनु भेजा गया है। क्षति का जायजा लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
Check Also
विस अध्यक्ष ने की महासू देवता मंदिर हनोल में पूजा अर्चना
विकासनगर(आरएनएस)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने महासू देवता मंदिर हनोल पहुंचकर देवता के दर्शन …