Friday , November 22 2024

गर्मी में पसीने के कारण खुजली से हो गए है परेशान, तो अपने ये नुस्खे

HamariChoupal.08,06,2023

गर्मियों में धूप एवं उमस की वजह से पसीने की परेशानी बहुत अधिक बढ़ जाती है और यही पसीने सूखने के बाद खुजली की परेशानी हो जाती है. यदि वक़्त पर इसका केयर ना किया जाए तो इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. यदि आपको भी गर्मियों में इस प्रकार की परेशानी हो जाती है तो हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जिसकी सहायता से आप खुजली की समस्या से बच सकते हैं.

अपनाएं ये घरेलु उपाय:-

नीम के पत्ते:-

नीम के पत्तों को पानी में उबालें और उस पानी को ठंडा करके स्नान के दौरान उपयोग करें। नीम की पत्तियों में मौजूद एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण खुजली को कम करने में मदद कर सकते हैं।

तुलसी के पत्ते:-

कुछ तुलसी के पत्ते को पीसकर उसका रस निकालें और खुजली वाली जगह पर लगाएं। इससे खुजली में आराम मिलेगा और त्वचा को शीतलता महसूस होगी।

दही:-

दही में प्रोबायोटिक्स होते हैं जो त्वचा की स्वास्थ्य बनाए रखने में मदद करते हैं। खुजली वाली जगह पर दही को लगाएं और उसे 15-20 मिनट तक छोड़ें, फिर धीरे-धीरे धो लें।

नींबू का रस:-

नींबू का रस खुजली को कम करने में मदद कर सकता है। नींबू का रस निकालें और इसे खुजली वाली जगह पर लगाएं। इसे कुछ मिनट तक सुखने दें और फिर धो लें।

About admin

Check Also

सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था

देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *