ऋषिकेश । नगर निगम ऋषिकेश के पार्षदों ने जून के अंतिम सप्ताह में त्रिवेणी घाट पर प्रस्तावित गंगा आरती में आने वाले विदेशी मेहमानों के लिए दून रोड की जगह तहसील चौक से पुराने रेलवे स्टेशन से घाट चौक का रूट तय करने की मांग उठाई है। हवाला दिया किया दून रोड पर सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल है। विदेशी मेहमानों के आवागमन के लिए दून रोड बंद होने से मरीजों को दिक्कत होगी।
बुधवार को नगर निगम ऋषिकेश के पार्षदों ने जिलाधिकारी दून को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सौरभ असवाल के माध्यम से सौंपा। कहा कि गंगा आरती में शिरकत करने वाले विदेशी मेहमानों के लिए रेलवे रोड का रूट तय किया जाए। यह मार्ग चौड़ा और खुला हुआ है। जबकि पूर्व में निर्धारित देहरादून रोड संकरा और अत्यधिक व्यस्त मार्ग है। सबसे बड़ी बात यह कि दून मार्ग पर सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल के साथ प्राइवेट पैथोलॉजी लैब हैं, जहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग चिकित्सीय परामर्श, पैथोलॉजी जांच के लिए आते हैं। विदेशी मेहमानों के कार्यक्रम के दौरान मरीजों को दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं। पार्षदों ने जिला प्रशासन से जनहित में मेहमानों के लिए रेलवे रोड का रूट तय करने की मांग की है। मौके पर पार्षद राकेश सिंह मियां, देवेंद्र प्रजापति, जगत सिंह नेगी, मनीष शर्मा, शकुंतला शर्मा, राधा रमोला, भगवान पंवार, पुष्पा मिश्रा, प्रमोद शर्मा आदि मौजूद रहे।