Sunday , November 24 2024
Breaking News

अल्मोड़ा : शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के छात्र-छात्राओं ने दी शास्त्रीय गायन की शानदार प्रस्तुति

 

अल्मोड़ा। शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के विद्यार्थियों ने शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों की शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि प्रसिद्ध लोक गायिका एवं आकाशवाणी दूरदर्शन की कलाकार लता पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि प्रो० सैयद अली हामिद अभिनेत्री कृतिका पाण्डेय, भातखंडे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय अल्मोड़ा के तबला प्रवक्ता सुनील कुमार एवं प्रधानाचार्या विनीता शेखर द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न शास्त्रीय रागों पर आधारित शास्त्रीय गायन की प्रस्तुतियाँ दी। शुरुआत राग तिलंग पर आधारित सरस्वती वंदना से हुई जिसके पश्चात राग बागेश्री पर आधारित ख्याल गायकी एवं राग बहार और राग वृन्दावनी सारंग पर आधारित स्वर माला की प्रस्तुति दी गयी। विद्यालय की संगीत शिक्षिका द्वार सितार पर राग तोड़ी की शानदार प्रस्तुति दी गयी। मंच संचालन ऋषि सेठ, खनक एवं मनफ़-उर-रहमान ने संयुक्त रूप से किया। छात्र-छात्राओं द्वारा उत्तराखंड की लोक संस्कृति पर आधारित झोड़ा, चांचरी एवं छपेली लोकगीतों की भी शानदार प्रस्तुति दी गयी जिसे सभी अतिथियों ने खूब सराहा। अतिथियों ने शास्त्रीय संगीत के साथ साथ उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति एवं लोक गीत के प्रति भी विद्यार्थियों को जागरुक किया। उन्होंने सभी से कुमाऊंनी भाषा एवं बोली को जीवंत रखने की अपील की एवं दैनिक बोल चाल में कुमाऊंनी भाषा का प्रयोग करने के लिए सभी को प्रेरित किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं का शास्त्रीय संगीत एवं लोक संगीत के प्रति रुझान को देख मुख्य अतिथि काफी प्रभावित हुई। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत सभी तरह के संगीत का आधार संगीत है। विद्यार्थियों को विद्यालय में संचालित शास्त्रीय संगीत की कक्षाओं का लाभ लेना चाहिए ताकि वे हिन्दुस्तानी संगीत एवं लोक संगीत के प्रचार प्रसार में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया एवं उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शेखर लखचौरा, दुर्गा कांडपाल, परवीन हामिद, डा० विभा भट्ट एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

About admin

Check Also

क्या लगातार पानी पीने से कंट्रोल में रहता है ब्लड प्रेशर? इतना होता है फायदा

दिनभर की भागदौड़ और काम के चक्कर में हम सही तरह अपना ख्याल नहीं रख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *