Sunday , November 24 2024
Breaking News

श्रीनगर गढ़वाल : सीयूईटी परीक्षा केंद्र राज्य से बाहर बनाने पर भड़की एबीवीपी

श्रीनगर गढ़वाल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गढ़वाल विवि में उत्तराखंड के छात्रों को 50 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने, परीक्षा केंद्रों में बदलाव न किए जाने सहित अन्य मांगों पर कार्यवाही न होने रोष व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने गढ़वाल विवि प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही की मांग की है। शनिवार को एबीवीपी के जिला संयोजक एवं छात्र प्रतिनिधि अमन पंत के नेतृत्व में छात्रों ने कुलपति सचिवालय गेट के सम्मुख धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीईयूटी के माध्यम से होने वाली प्रवेश परीक्षा में उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं को गढ़वाल विवि में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। जसवंत सिंह राणा, आयुष कंडारी, दीपक चौधरी ने कहा सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के परीक्षा केंद्र मनमर्जी से दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकांश छात्रों का परीक्षा केंद्र राज्य से बाहर मेरठ, बरेली आदि शहरों में पड़ा हुआ है। उन्होंने विवि में विवि में प्लेसमेंट सेल के वजूद में होने के बावजूद कैंपस प्लेसमेंट न होने, छात्रावासों से लेकर विवि के प्रत्येक विभाग के आस-पास कूड़े के ढेर लगे होने, एंबुलेंस की व्यवस्था सही न होने, उद्यानिकी विभाग के अंदर आने वाले सभी कार्सों में 2021 से पहले वाले बैच के छात्रों की अंक तालिकाओं और डिग्रीयों में न लिखे जाने पर रोष जताया। कहा यदि जल्द व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो एबीवीपी को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर दीपांशु मलवाल, कुलवंत, अनुष्का, रवि, संवेदना, महिपाल, मनोज, अनीषा, आयुष भंडारी आदि मौजूद रहे। मौके पर पहुंचे प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट, डीएसडब्लू प्रो. एमएस नेगी, मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथान ने मांगों को लेकर उचित आश्वासन दिया।
अभिभावकों और छात्रों में भी रोष: सीयूईटी प्रवेश परीक्षा में अधिकांश छात्रों के परीक्षा केंद्र राज्य से बाहर होने पर छात्रों और परिजनों में कड़ा आक्रोश व्याप्त है। सामाजिक कार्यकर्ता एवं अभिभावक लाल सिंह नेगी व छात्रा अनुराधा ने कहा कि परीक्षा केंद्र मेरठ व अन्य शहरों में डाल दिए गए हैं। कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अविलंब छात्र-छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए इस मामले में ठोस कार्यवाही करे। अन्यथा उन्हें छात्र-छात्राओं के सहयोग से विशाल जन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

About admin

Check Also

क्या लगातार पानी पीने से कंट्रोल में रहता है ब्लड प्रेशर? इतना होता है फायदा

दिनभर की भागदौड़ और काम के चक्कर में हम सही तरह अपना ख्याल नहीं रख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *