Friday , November 22 2024

हरिद्वार : चौहरे हत्याकांड में फरार ईनामी बाप-बेटे को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

देहरादून। हरिद्वार जिले के चौहारे हत्याकांड में छह मई 2021 से फरार चल रहे बाप-बेटे को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उन्हें देवबंद, जिला सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने चौहरे हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरिद्वार जिले के लक्सर थाना क्षेत्र में छह मई 2021 को खेड़ी खुर्द गांव में आपसी विवाद चार लोगों की हत्या की गई। हत्याकांड में फरार अखलाक और उसके बेटे शाहरुख निवासी खेड़ी खुर्द पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। हाल में एसटीएफ को पता लगा कि दोनों देवबंद में छिपकर रह रहे हैं। वहां गुरुवार रात दरोगा यादवेंद्र बाजवा, दिलवर नेगी, विद्या जोशी संग टीम ने दबिश दी। इस दौरान बाप-बेटे को वहां से गिरफ्तार कर लिया गया। इनके घर में कुर्की की कार्रवाई भी हुई। फिर भी पकड़ में नहीं आए। आरोपी गांव के जहीर हसन, मोहम्मद कैफ, सहजन आलम और हुसैन अहमद की हत्या में शामिल थे। इस हत्याकांड में अब तक कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें इसमें दो इनामी तालिब और याद हुसैन को पूर्व में एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *