HamariChoupal,01,2023
ऋषिकेश। जून में प्रस्तावित जी-20 के मेहमानों के गंगा आरती कार्यक्रम के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। गुरुवार को त्रिवेणी घाट पर जिलाधिकारी सोनिका ने विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर खर्च संबंधी सभी इस्टीमेट तैयार कर जल्द शासन को भेजने के निर्देश दिए। डीएम ने घाट तक जाने वाली सड़क को भी अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कहा।
गुरुवार को डीएम सोनिका त्रिवेणी घाट का निरीक्षण करने पहुंचीं। उन्होंने अधिकारियों के साथ घाट का जायजा लेते हुए व्यवस्थाओं पर मंथन किया। साफ-सफाई से लेकर अन्य व्यवस्थाओं का हाल भी जाना। एसडीएम सौरभ असवाल को नगर निगम और पुलिस के साथ घाट रोड पर हुए अतिक्रमण को हटाने के सख्त निर्देश दिए। डीएम ने घाट पर टूटी टाइल्स और बरसाती पानी के जमा को लेकर नाराजगी जाहिर की। एडीएम को व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर स्थानीय अधिकारियों के साथ नियमित विजट करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने त्रिवेणी कुंड और गांधी स्तम्भ को भी देखा। मौके पर एडीएम रामजी शरण शर्मा, अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार, शक्ति प्रसाद, नगर आयुक्त तनवीर सिंह मारवाह, तहसीलदार अमृता शर्मा, सहायक अभियंता अनुभव नौटियाल, एसडीओ स्पर्श काला, सीओ संदीप नेगी आदि मौजूद रहे।