नई टिहरी,14,10,2021,Hamari Choupal
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भादीखाल का विद्यालय भवन बीते दस साल में नहीं बन पाया है। जिसके अभाव में स्कूल में पढ़ने वाले 35 छात्र-छात्रायें पंचायत भवन में एकत्र होकर पढ़ने को मजबूर हैं। पंचायत भवन में भी सुविधाओं के अभाव में छात्रों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विद्यालय भवन का काम अधूरा पड़े होने की शिकायत गांव के मुकेश उनियाल ने जिला प्रशासन से जनता दर्शन कार्यक्रम में की।
शिकायत कर बताया कि ग्राम पंचायत कोटी चलणियों के तहत भादीखाल राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भवन बीते दस सालों से बन रहा है, लेकिन आज तक इसका निर्माण पूरा नहीं हुआ है। स्कूल मे आस-पास के गांवों सहित 35 छात्र-छात्रायें अध्ययनरत हैं। भवन के अभाव में स्कूली छात्र पंचायत भवन में एकत्र होते हैं। तमाम अभावों के चलते छात्रों को सालों से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन कोई सुनने-देखने वाला नहीं है। शिकात पर डीएम इवा श्रीवास्तव ने मुख्य शिक्षा अधिकारी का मामले को तत्काल संज्ञान लेकर भवन निर्माण की कार्यवाही तेजी से पूरे करने के निर्देश दिये हैं।