Hamarichoupal,30,05,2023
देहरादून। 29 मई। बिपिन नौटियाल। सभी पूर्व सैनिक संगठनों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रैली निकाल किया प्रदर्शन। और ओआरओपी 2 की विसंगतियों के विरोध में एसडीएम के माध्यम से केन्द्र सरकार को ज्ञापन सौंपा। सुबह से ही भारी संख्या में पूर्व सैनिक संगठनों, पूर्व सैनिक, वीर नारियां और सैनिक परिवार परेड ग्राउंड में इकट्ठा होने शुरू हो गए थे। मंगलवार को पूर्व सैनिकों संघर्ष समिति देवभूमि उत्तराखण्ड के वैनर तले समिति के अध्यक्ष लांस नायक राजपाल सिंह रावत, संरक्षक कैप्टन आलम सिंह भण्डारी, कैप्टन भगतसिंह राना के नेतृत्व में विशाल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में ऋषिकेश, छिदरवाला, डोईवाला, हर्रावाला, बिकास नगर, बिलासपुर कांडली, गढ़ी कैंट, पछवादून क्लेमेनटाउन, देहरादून के सभी पूर्व सैनिको ने बढ़े ही जोशो खरोश से भाग लिया।यह रैली स्थान परेड ग्राउंड से अपने अपने संगठनो के वैनर हाथों में ओ आर ओ पी की विसंगतियो के बारे में तख्तियां लेकर अनुशासनात्मक तरीके से रैली निकाली गई। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचने पर एसडीएम के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति माननीय प्रधानमंत्री और माननीय रक्षामंत्री को दिया गया। इस अवसर पर रैली में समिति के अध्यक्ष लांस नायक राजपाल सिंह रावत , संरक्षक कैप्टन आलम सिंह भण्डारी, संरक्षक कैप्टन भगतसिंह राना, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह डोगरा, महासचिव बीरेंद्र सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष सुबेदार इतर सिंह रावत, जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, मीडिया प्रभारी हवलदार वीर सिंह पंवार , विलासपुर कांडली अध्यक्ष कैप्टन चन्दन सिंह बिष्ट, कैप्टन अशोक कुमार लिम्बु , सुबेदार मेजर जयपाल सिंह रावत, सुबेदार मेजर बादर सिंह रावत, कैप्टन इन्द्र सिंह शाही, कैप्टन धर्म सिंह भण्डारी, सुबेदार मेजर उमराव सिंह गुसाईं , सुबेदार ऋषि नारायण, सुबेदार हरिनंदन उनियाल, कैप्टन एस बी थापा, सुबेदार राम प्रसाद जुयाल , सुबेदार राजे सिंह नेगी , नायाब सुबेदार उम्मेद सिंह रौथाण , उत्तम सिंह रौथाण, हवलदार बुद्धि सिंह रावत , हवलदार दिलवर सिंह असवाल, अनीता गुरूंग, सुनीता गुरुंग, चम्पा देवी, किरन, गंगा गुरुंग, वयोवृद्ध पूर्व सैनिक हवलदार राजवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
.