Thursday , November 21 2024

केदारनाथ की अंतिम चरण की यात्रा में जुटा प्रशासन

रुद्रप्रयाग,14,10,2021,Hamari Choupal

 

भगवान केदारनाथ धाम की अंतिम चरण की यात्रा को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। जबकि कपाट बंद को लेकर वीआईपी और वीवीआईपी दौरे को देखते हुए जिलाधिकारी ने अफसरों को निर्देशित किया है। डीएम ने बेहतर व्यवस्थाएं जुटाने के लिए अफसरों की बैठक ली है। कलक्ट्रेट सभागार में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि सभी विभाग यात्रा में पुख्ता इंतजाम एवं व्यापक तैयारियां कर लें। कहा कि यात्रा के अंतिम चरण में किसी भी तरह की अव्यवस्था हावी न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि संभावित वीआईपी और वीवीआईपी दौरे को देखते हुए समय से सभी व्यवस्थाओं को चाक चैवंद रखा जाए। कहा कि केदारनाथ यात्रा से जुड़े हर विभाग को यात्रा के अंतिम चरण में बड़ी जिम्मेदारी और प्राथमिकता के साथ कार्य करने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने सुरक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं विद्युत विभाग के अफसरों से मौजूदा स्थिति पर जानकारी ली।

साथ ही स्पष्ट किया कि अंतिम चरण की यात्रा के लिए पूरे मनोयोग से जुट जाएं। जिलाधिकारी ने केदारनाथ में पूजा व्यवस्था को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था की ओर पुलिस अफसरों का ध्यान आकृष्ट करते हुए डीएम ने कहा कि पुलिस बल की समुचित व्यवस्था, उनके ठहरने एवं वैरिकेटिंग व्यवस्था के लिए अभी से कसरत शुरू कर ली जाए। बिजली एवं पानी की बेहतर व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी ने एक-एक विभाग से व्यवस्थाओं को लेकर सवाल-जवाब भी किए। सुलभ शौचालयों की साफ-सफाई के निर्देश देते हुए उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को मेडिकल टीम की व्यवस्था, विद्युत एवं पेयजल विभाग को सुचारू विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा लोक निमार्ण निर्माण विभाग के अधिकारियों को वैरिकेटिंग एवं जीएमवीएन को भोजन एवं आवास की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, एडीएम दीपेन्द्र सिहं, एसडीएम सदर अपर्णा ढौंडियाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वीके शुक्ला आदि मौजूद थे।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *