Thursday , November 21 2024

धूमधाम से मनाया केनरा बैंक एंप्लाइज यूनियन ने छठा अधिवेशन।

Hamarichoupal,27,05,2023

देहरादून। 27 मई। केनरा बैंक इम्पलाईज यूनियन (रजि.), उत्तराखण्ड का छठा अधिवेशन शनिवार को निरंजनपुर स्थित एक होटल में धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन केनरा बैंक इम्प्लाइज यूनियन के अखिल भारतीय महासचिव कामरेड के कृष्णा ने किया। व अध्यक्षता केनरा बैंक इम्पलाईज यूनियन उत्तराखण्ड के चेयरमैन कामरेड विजय गुप्ता ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन व वंदना के साथ किया गया। स्वागत समिति के अध्यक्ष कामरेड समर भण्डारी ने स्वागत भाषण के साथ सभी आये हुये महमानों का स्वागत किया। इसी क्रम में केनरा बैंक इम्पलाइज यूनियन के अखिल भारतीय अध्यक्ष कामरेड एम एस श्री निवासन ने भी अपने विचार अधिवेशन मे आये हुए सभी प्रतिनिधियों के साथ साझा किये। कामरेड मन्नू माकिन (सहयोजित सचिव) केनरा बैंक ईम्पलाइज यूनियन उत्तराखण्ड ने अपनी प्रतिवेदना को सभी के साथ साझा किया जिसको सभी प्रतनिधियों ने आम सहमति के साथ अपनी सहमति दी। कार्यक्रम में कामरेड अनिरूद्ध कुमार (सयुंक्त सचिव, ऑल इण्डिया बैक इम्पलाईज एसोसियेशन), कामरेड शमशेर सिंह सचिव, दिल्ली, यू रामा मोहन (सहायक महाप्रबंक, अंचल कार्यालय-1 देहरादून) महेन्द्र मोहन शुक्ला (सहायक महाप्रबंक अंचल कार्यालय-2 देहरादून), केनरा बैंक इम्पलाईज यूनियन उत्तराखण्ड के पूर्व पदाधिकारी कामरेड जगमोहन मेंहदीरत्ता, कामरेड सीएस मार्तोलिया, कामरेड विनोद गुप्ता व कामरेड एम एल नौटियाल के अतिरिक्त उत्तराखण्ड के सभी केनरा बैंको के 150 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। वहीं अधिवेशन में मौजूद सत्र के लिए निम्नाकिंत पदाधिकारीयों का सर्वसम्मति से चयन किया गया। कामरेड विजय गुप्ता चेयरमैन वाइस चेयरमैन कामरेड विनोद डोबरियाल व कामरेड हिमानी गुप्ता कामरेड मन्नू माकिन, राज्य सचिव कोषाध्यक्ष सह सचिव कामरेड अर्जून गुप्ता कामरेड महेश पांगती, कामरेड दर्शन उन्नीयाल, कामरेड शौर्य भट्ट व कामरेड दिपेश फरासी आदि।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *