Hamarichoupal,24,05,2023
रुड़की। मंगलवार देर शाम आए तूफान ने पूरे शहर और आसपास के क्षेत्र की बिजली गुल कर दी। इनवर्टर भी कुछ घंटों बाद बाद ठप हो गए। बुधवार सुबह पानी के लिए भी लोग परेशान रहे। शहर के एक हिस्से में सुबह ग्यारह बजे आपूर्ति शुरू हुई। कुछ जगह अब तक भी आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई है। मंगलवार देर शाम मौसम ने अचानक करवट बदली और जबरदस्त तूफान चला। हल्की बूंदाबांदी के बाद तेज बारिश हुई। तूफान ऐसा चला कि चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। सैकड़ों की संख्या में पेड़ टूटकर लाइनों पर गिर गए। भारी भरकम पेड़ भी गिरे। रात करीब नौ बजे बिजली गुल हो गई। रात भर लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ा। ऊर्जा निगम लाइनों की मरम्मत में बुधवार सुबह से लगा रहा। शहर के नहर पटरी के ऊपरी हिस्से में ग्यारह बजे आपूर्ति शुरू हो गई थी। लोगों को पानी भी नहीं मिल पाया। जल संस्थान के शहर में 7 ओवरहेड टैंक और 23 नलकूप बिना बिजली के नहीं चल पाए। सविता नेगी, कुमकुम रावत, सृष्टि शर्मा, आवेश, सुधीर वर्मा, कोमल शर्मा, कीर्ति जोशी, रुखसाना, इमरान और सादिक आदि ने बताया कि तूफान से रात भर बिजली गुल रही। बुधवार सुबह ग्यारह बजे के बाद बिजली आपूर्ति सुचारू हो पाई। घरेलू और व्यावसायिक काम करने में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी। अधीक्षण अभियंता अमित कुमार ने बताया कि विद्युत वितरण मंडल के कई सर्किल में पेड़ों के लाइनों पर गिरने से काफी नुकसान हुआ है। लाइनों को बुधवार दिन भर ऊर्जा निगम के कर्मी ठीक करते रहे। जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता हिमांशु त्यागी ने बताया कि रातभर बिजली नहीं आने से बुधवार सुबह छह से नौ बजे तक लोगों को पानी नहीं मिल पाया। बिजली आने जाने की वजह से बुधवार शाम भी शहर में पानी की किल्लत रही।