hamaichoupal,22,05,2023
ऋषिकेश। गर्मी और चारधाम यात्रा सीजन के चलते तीर्थनगरी ऋषिकेश में वाहनों का अधिक दबाव बढ़ने से जाम आम हो गया है। वीकेंड खत्म होने के बाद सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भी ट्रैफिक व्यवस्था पटरी से उतरी रही। नेपाली फार्म तिराहे से ब्रह्मपुरी तक लंबे जाम से लोग बेहाल रहे। यही हालात रहे तो आगामी माह जून में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं होगा। चारधाम यात्रा पर जाम से निजात नहीं मिल पा रही है। यात्री वाहनों की संख्या लगातार बढ़ने से हाईवे और बाईपास मार्ग पर यात्रियों के साथ स्थानीय लोग जाम से जूझ रहे हैं। जबकि शहर के अंदर ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा जाम लगा रहे हैं। सवारी बिठाने और उतारने के लिए जहां-तहां ब्रेक लगा देते हैं। यहीं नहीं हरिद्वार रोड, घाट चौक, दून तिराहे पर नो पार्किंग में ऑटो, ई-रिक्शा और विक्रम वाहन के आड़े तिरछे खड़े होने से जाम की समस्या बढ़ रही है। चौक, तिराहे पर खड़े ट्रैफिक पुलिस के जवान ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के बावजूद मूकदर्शक बने रहते हैं। सोमवार को तीर्थनगरी ऋषिकेश में ट्रैफिक व्यवस्था सुबह ही चरमरा गई। हाईवे पर नेपालीफार्म तिराहे, श्यामपुर रेलवे क्रासिंग, कोयलघाटी तिराहे, पुरानी चुंगी तिराहे, घाट चौक, दून तिराहे, चंद्रभागा पुल तिराहे, कैलासगेट, मुनिकीरेती से लेकर ब्रह्मपुरी और बाईपास मार्ग पर एआरटीओ से तहसील चौक, नटराज चौक, भद्रकाली तिराहा तक लंबा जाम रहा। ऋषिकेश श्यामपुर से लेकर तपोवन और फिर ब्रहमपुरी तक वाहन रेंग-रेंगकर चले। चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड के जवान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाने में जुटे हैं। लेकिन वाहनों के बढ़ने से पुलिस का ट्रैफिक प्लान नाकाम रहा।चारधाम यात्रा के चलते वाहनों का दबाव बढ़ जाता है। संकरे मार्ग एवं अतिक्रमण की भी समस्या है। रायवाला, ऋषिकेश, मुनिकीरेती, लक्ष्मणझूला पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जाम से निपटने के पूरे प्रयास किए जाएं। – संदीप नेगी, सीओ, ऋषिकेश सर्किल जोन
मुनिकीरेती क्षेत्र में खारास्रोत पुल से तपोवन तिराहे तक मेन बाजार से बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक है। लोनिवि तिराहे से बाईपास मार्ग से तपोवन की ओर बाहरी वाहनों को निकाला जा रहा है। लेकिन वाहनों का दबाव बढ़ने एवं मार्ग संकरा होने से दिक्कत आ रही है। जाम से निपटने को अतिरिक्त फोर्स भी लगाया गया है। – रविन्द्र चमोली,सीओ नरेन्द्रनगर