Sunday , November 24 2024
Breaking News

देहरादून : गंगा सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश  

HamariChoupal,20,05,2023

 

देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में गंगा सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी समिति की पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बाढ सुरक्षा कार्यों हेतु सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को माॅनिटिरिंग करते हुए नियमित जल की सैंपलिंग करवाने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ऋषिकेश को निर्देशित किया कि नदी एवं नदी तट तथा खुले में कूड़ा ना डाला जाए इसके लिए प्रभावी व्यवस्था बनाई जाए तथा खुले में कूड़ा फैंकने वालो पर कार्यवाही करें।

जिलाधिकारी ने पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में हुई कार्यवाही जानकारी प्राप्त की, जिस पर जानाकारी देते हुए अवगत कराया गया कि  26 एमएलडी प्लांट शोधित जल नगर क्षेत्र में भवन निर्माण कार्यों हेतु निशुल्क उपलब्ध कराने जाने पर की गई कार्यवाही बताया गया कि महाप्रबन्धक, निर्माण मण्डल (गंगा) उत्तराखण्ड पेयजल निगम को प्राक्कलन प्रेषित किए गए है। स्मृति वन ऋषिकेश में नवग्रह एवं नक्षत्र वाटिका विकसित किये जाने के लिए देहरादून वन प्रभाग को प्लान तैयार करने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम अवगत कराया गया कि वर्ष 2023-24 में की वार्षिक योजना में नवग्रह एवं नक्षत्र वाटिका को विकसित करने का प्राविधान किया गया है। आई0ई0सी0 गतिविधियों की कार्ययोजना को राज्य प्रबन्धन गु्रप नमामि गंगे को प्रेषित करने के निर्देशों के अवगत कराया गया कि कार्ययोजना आईईसी को राज्य प्रबन्धन ग्रुप नामामि गंगे को प्रेषित की गई है। ऋषिकेश क्षेत्र पैकेज 5 में प्रस्तावित 50 एमएलडी एसटीएफ के निर्माण हेतु भूमि चयन के क्रम में अवगत कराया कि उप जिलाधिकारी ऋषिकेेश द्वारा भूमि प्रस्तावित की गई है।

बैठक में नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश राहुल गोयल,  अधीक्षण अभियन्ता जल संस्थान नमित रमोला, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, पर्यावरणविद विनोद जुगलान, सहायक अभियन्ता सिंचाई दिनेश चन्द्र उनियाल, सहायक अभियन्ता हरीश कुमार बंसल, वन विभाग से स्पर्श काला, पेयजल निगम  आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

About admin

Check Also

क्या लगातार पानी पीने से कंट्रोल में रहता है ब्लड प्रेशर? इतना होता है फायदा

दिनभर की भागदौड़ और काम के चक्कर में हम सही तरह अपना ख्याल नहीं रख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *