hamarichoupal,16,05,2023
AnuragGupta
विकासनगर। बीते छह मई की शाम महमूदनगर शंकरपुर में चार वर्षीय मासूम एहसान को गुलदार ने निवाला बना लिया था। जिसके बाद से क्षेत्र में गुलदार की दहशत थी। वन विभाग ने गुलदार को पिंजरे में कैद हरिद्वार जिले के चिड़ियापुर के जंगल में छोड़ दिया है। इस मामले में विधायक सहसपुर ने मंगलवार को वन विभाग की ओर से अग्रिम सहायता के रूप में पीड़ित परिजनों को एक लाख रुपये का चेक दिया। सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा वह पीड़ित परिवार के साथ हैं। उन्होंने बताया की पीड़ित परिवार को शासन स्तर से ₹4 लाख की धनराशि प्रदत्त की जाएगी। जिसमें से अभी अग्रिम धनराशि के रूप में परिवार को एक लाख रुपए प्रदान किए गए हैं। शेष धनराशि भी जल्द ही परिवार को दे दी जाएगी। विधायक ने कहा यह आर्थिक सहायता मृतक मासूम के स्वजनों के दुःख को पूर्णतः समाप्त तो नहीं कर सकती, लेकिन उन्हें एक संबल अवश्य प्रदान कर सकती है। मेरी संवेदना सदैव पीड़ित परिवार के साथ है और मै प्रत्येक क्षण मे उनके साथ खड़ा हूं। इस दौरान मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमारसिंह, वन क्षेत्राधिकारी मुकेश कुमार, वन दरोगा एवं वन आरक्षी भी मौजूद रहे।