hamarichoupal,10,05,2023
रुद्रपुर। पुलभट्टा पुलिस ने धोखाधड़ी से टायरों को हड़प कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आठ लाख के 16 टायर बरामद किए हैं। आरोपियों ने रुद्रपुर, किच्छा, पुलभट्टा के अलावा हल्द्वानी व उसके आसपास के स्थानों पर भी टायरों की ठगी करना कबूला है। बुधवार को एसएसपी डॉ.मंजूनाथ टीसी ने थाना पुलभट्टा में मामले का खुलासा किया। बताया कि एचपी पेट्रोल पंप के निकट स्थित जावेद टायर हाउस के स्वामी जावेद ने आठ मई को दी तहरीर में बताया था कि राहुल शर्मा व सुलेमान नामक व्यक्ति उसकी दुकान पर आए। उन्होंने उसके बैंक का खाता नंबर लेकर टायरों की कीमत का आरटीजीएस करने का भरोसा दिया और छह नए टायर ले गए। भुगतान नहीं मिलने पर जावेद ने उन्हें फोन किया, लेकिन आरोपियों ने अपना नंबर बंद कर लिया। इसके बाद जावेद को ठगे जाने का अहसास हुआ। पुलभट्टा पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मंगलवार को मलिक कॉलोनी रुद्रपुर में एक खाली प्लॉट से आठ लाख रुपये कीमत के 16 नए टायर बरामद किए। मौके से राहुल शर्मा उर्फ बादाम सिंह उर्फ वैभव पुत्र राजेंद्र शर्मा निवासी गली नंबर 9 रामपुर रोड हल्द्वानी हाल निवासी आवास विकास रुद्रपुर, सलमान उर्फ सुलेमान निवासी बघौरी सितारगंज और उनके एक साथी भगत सिंह चौक रुद्रपुर के दुकानदार मनोज गाबा पुत्र केवल सिंह निवासी भैसिया गदरपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, सीओ ओमप्रकाश शर्मा, पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट मौजूद रहे।