Friday , November 22 2024

देहरादून : अब चकराता रोड देहरादून में खुले Magic Hands सैलून में सभी सर्विसों पर 50% की छूट

 HamariChoupal,08,05,2023

 

 देहरादून टैगोर विला चकराता रोड स्थित Magic Hands Loreal Professional Unisex सैलून की ओपनिंग की गई। जहां ढोल नगाड़ों के साथ धूम धड़ाका करते हुए सैलून की शुरुआत की गई। वही इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे Medicos Mine PVT Ltd के CEO Dr. मेहमूद अहमद ने फीता काटकर सैलून का उद्घाटन किया। वही सैलून के स्टाफ ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया और अपनी पूरी टीम के साथ सैलून के मालिक मदीना लेपचा और रिजवान कुरैशी ने सैलून के उद्घाटन में पहुंचे लोगो को सैलून का मायना कराते हुए अपने सैलून की बेहतर सर्विसो के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर सैलून की मालिक मदीना लेपचा ने कहा कि मैजिक हैंड्स लॉरिअल प्रोफेशनल Unisex सैलून में 10 मई से 10 जून यानि एक माह तक सैलून की सभी सर्विसों पर ग्राहकों को 50% की छूट दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे सलून में प्रोफेशनल सेवाए देने के साथ-साथ हाइजीनिक का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। सैलून की ओपनिंग पर उन्होंने कहा कि एक बार हमारे सैलून में जरूर आए और हमारे द्वारा दी जा रही आरामदायक सेवाओं का लाभ अवश्य ले ताकि आपको अंदाजा लग सके कि हमारा सलून औरों के मुकाबले कितना अलग है।

वही इस अवसर पर ऑनर मदीना लेपचा और रिजवान कुरैशी की पूरी टीम मोजूद रही। जिसमे ब्यूटीशियन और मेकअप आर्टिस्ट साक्षी, ब्यूटिशियन मेघा, हेयर ड्रेसर अनस कुरेशी, हेयर ड्रेसर साहिल खान वा Unisex हेयर ड्रेसर शिराज अंसारी मोजूद रहे।

इन सभी सैलून वर्कर्स ने सैलून को लेकर अपनी _ अपनी बात रखी। किसी ने कहा कि सैलून में आए ग्राहक के सामने सबसे पहले वर्कर्स का व्यवहार विनम्र रहना चाहिए। वही किसी ने कहा कि हमारे सलून में केवल प्रोफेशनल और ओरिजिनल प्रोडक्ट ही यूज किए जाते हैं जिसका कोई भी साइड इफेक्ट ग्राहकों पर नहीं पड़ता। वही सभी वर्कर्स ने सैलून की तारीफ करते हुए सलून में ग्राहकों को आने का न्यौता दिया । सभी वर्कर्स द्वारा कहा गया कि एक बार सैलून में आकर हमें सेवा का मौका जरूर दें ताकि हमारी सेवाएं पसंद आने पर दोबारा आप खुद चलकर यहां आए अगली हमें ग्राहकों को यहां आने के लिए आग्रह ना करना पड़े।

About admin

Check Also

सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था

देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *